देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी से अलग हैं। अटल बिहारी वाजपेयी 180 सीटें क्रॉस नहीं कर पाए थे जबकि नरेंद्र मोदी पहली बार में ही 306 लोकसभा सीटों पर पहुंच गए और अब 400 सीटे टारगेट कर रहे हैं। उनकी लीडरशिप सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी पहचानी जाती है।
एचडी देवगौड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा दुनिया के अन्य देशों द्वारा भी माना जाता है। आज जो लोग मोदी के बारे में बातें कर रहे हैं, उनके बारे में कुछ गलत नहीं बोलना चाहता लेकिन वो अपने सियासी फायदे के लिए बेकार की बयानबाजी कर रहे हैं।
आखिरी स्टेज में जेडीएस और बीजेपी की बातचीत
इससे एक दिन पहले एचडी देवगौड़ा ने मीडिया को बताया था कि उनकी पार्टी और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत आखिरी चरण में है और अगले एक हफ्ते में यह पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके बेटे और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी की अमित शाह और नड्डा से बात हुई है और सीट जल्द ही बांट ली जाएंगी।
एचडी कुमारस्वामी के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग में तय किया जाएगा कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि हम मित्र धर्म का पालन करेंगे और सभी सीटों को जीतने के लिए बीजेपी के साथ मिलकर काम करेंगे।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत फास्ट हैं वह दस दिनों के अंदर कई राज्यों का टूर कर रहे हैं लेकिन फिर फिर भी अगर उनकी जरूरत पड़ी तो वे जाएंगे। मांड्या लोकसभा सीट को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी मांड्या में मजबूत है। पार्टी संगठन अच्छा है। जल्द से जल्द मांड्या में एक बैठक आयोजित की जाएगी।”