केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार (24 फरवरी) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों से अमेठी के सांसद ने कभी संसद में यहां की समस्या नहीं उठायी। स्मृति ने गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करते हुए कहा, ”जिन नामदारों ने यहां 55 साल राज किया, उन्होंने कभी अमेठी के विकास एवं यहां के किसानों के लिए नहीं सोचा। देश की मोदी और यूपी की योगी सरकार के प्रयास का परिणाम है कि घोषणा के 23 दिन में किसान सम्मान निधि के तहत अमेठी के तीन लाख 80 हजार किसानों को हर साल 6000 रूपये का लाभ मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि जो पिछले 15 सालों से अमेठी के सांसद हैं, उन्होंने कभी अमेठी की समस्या को संसद में नहीं उठाया। ऐसे नामदार लोगों ने केवल अमेठी के लोगों को छला है बल्कि गरीबों को धोखा दिया है जबकि उन्हीं के वोट की ताकत पर वह संसद पहुंचते रहे हैं। स्मृति ने अगले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील करते हुए अमेठी में भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास के काम गिनाये।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ईरानी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था। 1 फरवरी को स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ मुलाकात पर उत्पन्न हुए विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘जन्मजात झूठा’ करार दिया था। ईरानी ने अपने फेसबुक पर राहुल गांधी को लेकर लिखा था , ”राजनीतिक व्यवस्था तेजी से अहसास कर रही है कि मूलभूत राजनीतिक शिष्टाचार के आधार पर भी उनसे सामाजिक संबंध रखना खतरनाक है।’’