मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी लहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा को चुनाव जीतने में मदद करने वाली मोदी लहर अब आम आदमी के लिए जहरीली हो गई है। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू कभी भाजपा के कद्दावरों में शामिल थे और मोदी की तारीफों के पुल बांधा करते थे।
‘…ये अर्थशास्त्र नहीं अनर्थशास्त्र है’
सिद्धू ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी साहब अब सिर्फ पूंजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गए हैं। सिद्धू ने इस दौरान मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जब राफेल जेट फ्रांस और बुलेट ट्रेन जापान से आएगी तो यहां के लोग क्या करेंगे? वो पकोड़े तलेंगे।’ सिद्धू ने किसानों का मसला भी उठाया और बोले कि मोदी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं देना चाहती लेकिन डीजल की कीमतें बढ़ाकर 82 रुपए प्रति लीटर कर देती है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह अर्थशास्त्र नहीं ‘अनर्थशास्त्र’ है।
भाजपा ने किया पलटवार
सिद्धू के हमले पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने भी जमकर हमले किए। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने कहा, ‘सिद्धू खुद सत्ता के लिए भूखे हैं, एक पार्टी से दूसरे पार्टी में कूदते रहते हैं। उनका कोई सिद्धांत नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।’ आपको बता दें कि जनवरी 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिद्धू ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।