Madhya Pradesh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में निवास सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। निवास विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की हार हुई है। यहां से कांग्रेस के चैन सिंह वारकाडे ने जीत दर्ज की है। मंडला की निवास विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा था।
क्या रहा है सियासी समीकरण?
मध्य प्रदेश की निवास विधानसभा क्षेत्र एक आदिवासी इलाका है। निवास में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 259,300 है, जिसमें 128,300 पुरुष मतदाता और 131,000 महिला मतदाता हैं। इस सीट से भाजपा के राम प्यारे कुलस्ते 2013, 2008 और 2003 में लगातार तीन बार विधायक चुने गए हैं। 2018 के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के डॉ. अशोक मर्सकोले ने हरा दिया था।
निवास विधासभा के अहम मुद्दे
निवास विधानसभा में प्रमुख विकास कार्यों में मनेरी-निवास रोड का चौड़ीकरण, नारायण गंज में कॉलेज की मंजूरी, निवास विधानसभा ब्लॉकों में सामुदायिक भवन की मंजूरी, घुघरा झरने को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करना और चिरईडोंगरी पंचायत में एक विद्युत सबस्टेशन की स्थापना शामिल है। इन मुद्दों पर यहां खास चर्चा रही है। यह सीट तब भी खास चर्चा में आई जब बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था।