मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। राकेश सिंह ने ऐलान किया है कि वे चुनाव जीतने के लिए शराब नहीं बांटेंगे। उनका यह ऐलान क्षेत्र की महिलाओं को बहुत पसंद आ रहा है। बीजेपी ने अपने कई सांसदों को मैदान में उतारा है।
शराब नहीं बांटने का लिया है संकल्प
राकेश सिंह ने कहा कि उन्होंने 2004 में जब लोकसभा का अपना पहला चुनाव लड़ा था तो अखबार में विज्ञापन देकर शराब नहीं बांटने का संकल्प लिया था और वे आज तक इस पर कायम है। इस बार जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ‘वित्त नहीं, सात्विक चित्त चलेगा’ का नारा महिलाओं ने दिया है। राकेश सिंह सोमवार को एक सभा की शुरुआत नर्मदा मईया की जयकार के साथ भाषण की शुरुआत करते हैं।
राकेश सिंह ने सांसद रहते हुए क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की। वे कहते हैं कि मैं तो अपने काम का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रख दिया है, जरा विधायक (तरुण भनोट) से पूछिए उन्होंने कौन कौन से काम कराए हैं। राकेश सिंह ने दस साल से विधायक तरुण भनोट पर क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाया। राकेश सिंह ने कहा कि जब उन्होंने अपना लोकसभा का पहला चुनाव लड़ा था, तब अखबारों में इसको लेकर ऐलान किया था कि वह वोट के लिए शराब नहीं बांटेंगे। इस संकल्प पर आज भी कायम हैं।
धनबल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए- राकेश सिंह
राकेश सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि चुनाव के दौरान धनबल, बाहुबल या शराब जैसी चीजें नहीं होनी चाहिए। ये सभी लोकतंत्र को प्रदूषित करने वाले तथ्य हैं। उन्होंने सभा में उपस्थित महिलाओं से कहा कि यह बात जब वह बहनों के बीच में जाकर कहते हैं कि वह शराब नहीं बांटेंगे तो वह इसकी बहुत सराहना करती हैं।
राकेश सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने पर वे ‘समृद्ध जबलपुर’ बनाने और ग्वारीघाट तथा तिलवाराघाट को श्रीराम की नगरी अयोध्या स्थित सरयू नदी के तटों की तर्ज पर विकसित कराएंगे। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र में शाश्वत विकास करुंगा।