मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस बीच एक विधानसभा सीट के एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया ने दोबारा मतदान की मांग की थी। उन्होंने एक वीडियो निर्वाचन आयोग को दिया था जिसमें उन्होंने मतदान में गड़बड़ी दिखाई थी।

चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया की मांग पर विचार किया और उसके बाद वीडियो को सही पाया। फिर दोबारा मतदान का निर्देश दिया गया। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशुपुरा बूथ पर 21 नवंबर को फिर से वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी और आचार संहिता के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

दोबारा मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा एक मतदान दल का गठन किया जाएगा। मतदान केंद्र पर नई EVM मशीन रखी जाएगी। जिला अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीयता भंग होने के कारण की वजह से फिर से मतदान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में हुए मतदान के दौरान मौजूद पोलिंग पार्टी के चारों सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो सामने आने के बाद सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई। इसके बाद उन्हें दोबारा मतदान की जानकारी दी गई। दोबारा मतदान के लिए वोटरों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिला अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वोटिंग के दौरान आचार संहिता के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी 12 पहचान पत्रों में से किसी भी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र पर लाना जरूरी होगा, तभी मतदान किया जा सकेगा। मतदान केंद्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। साथ ही मतदान केंद्र पर वोटिंग की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।

मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में अभी वहां पर बीजेपी की सरकार है। एमपी में मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस है। हालांकि राज्य में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा बीएसपी, सपा, आम आदमी पार्टी और कई राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं।