बुधवार (01 मई) को पीएम नरेन्द्र मोदी होशंगाबाद के इटारसी पहुंचे और जनसभा तो संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक गलती कर दी जिसके चलते मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने उनको लेकर ट्वीट कर दिया और कहा- सोचा आपकी जानकारी दुरुस्त कर दूं।
क्या था कमलनाथ का ट्वीट: कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज आपने MP के होशंगाबाद के इटारसी में अपनी सभा में राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त का ज़िक्र करते हुए,उन्हें होशंगाबाद का बता दिया। जबकि उनका जन्म 3 अगस्त 1886 को UP के चिरगाँव में हुआ था, होशंगाबाद के तो पंडित माखन लाल चतुर्वेदी थे। सोचा आपकी जानकारी दुरुस्त कर दूँ।’
क्या बोले पीएम मोदी: दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसी धरती पर पैदा हुए मैथिलीशरण गुप्त ने कहा था- नर हो न निराश करो मन को। जग में रह कर कुछ नाम करो। हमारी सरकार इसी रास्ते पर चलती है, कांग्रेस नामदारों की नई पीढ़ी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। हम देश को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।
National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
किस टीम से है कांग्रेस: पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- ‘कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि वो किस टीम से खेल रही है? भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी आज उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। जिस पार्टी ने देश पर इतने साल राज किया वो किस प्रकार से देश विरोधी हरकतों पर उतर आई है ये पूरा देश देख रहा है।’
जाकिर नाईक कौन है: श्रीलंका बम धमाके का जिक्र करते हुए पीएम मोदी नेकहा- ‘हाल हीं में श्रीलंका में जो बम धमाके हुए थे उसके बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर बैन लगाने का फैसला किया है। क्या आप जानते हैं कि जाकिर नाईक कौन है? ये वही है जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे। ये वही जाकिर नाइक है जिसको कांग्रेस की सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर हमारे देश के पुलिस अफसरों को संबोधित करने के लिए बुलाया था। जिस जाकिर नाइक के शब्द श्रीलंका में बम धमाके करवाते हों उस जाकिर नाइक को दिग्गी राजा जैसे लोग कंधे पर बैठाकर नाचते हैं।’