Mizoram Vidhan Sabha Chunav 2023 Exit Polls: मिजोरम की सभी 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। गुरुवार शाम 5:30 बजे अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल पेश किया। एग्जिट पोल के अनुसार मिजोरम में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) और जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही है।

Times Now-ETG Exit Poll

पार्टीवोट शेयरएग्जिट पोल रिजल्ट (Seats)
बीजेपी 6%0-2
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM)30%10-14
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)32%14-18
कांग्रेस28%9-13

ABP-C VOTER EXIT POLL

पार्टीएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी 0
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM)12-18
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)15-21
कांग्रेस2-8

INDIA TV-CNX EXIT POLL

पार्टीएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी 0-2
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM)12-16
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)14-18
कांग्रेस8-10

JAN KI BAAT EXIT POLL

पार्टीवोट शेयरएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी 5-7%0-2
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM)38-42%15-25
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)20-24%10-14
कांग्रेस30-31%5-9

AXIS MY INDIA-INDIA TODAY EXIT POLL

पार्टीवोट शेयरएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी 2%0-2
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM)49%28-35
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF)27%3-7
कांग्रेस20%2-4

मिजोरम में वर्तमान में एमएनएफ की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा हैं। एक्सेस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट को बंपर बहुमत मिल सकता है। पार्टी 40 में से 35 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। तो वहीं सत्तारूढ़ एमएनएफ को अधिकतम 7 सीटें हासिल हो सकती है। कांग्रेस पार्टी के लिए भी मिजोरम से अच्छी खबर नहीं है। वहीं बीजेपी अधिकतम दो सीटें जीत सकती है।

2018 में क्या थे नतीजे?

2018 के विधानसभा चुनाव में मिजोरम में एमएनएफ को 38 फीसदी वोट मिला था और उसने लंबे समय से राज कर रही कांग्रेस की सरकार को हटाया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में ZPM को 8 सीटें हासिल हुई थी और राज्य में दूसरे नंबर पर रही थी। इसी समय से ZPM को राज्य में काफी लोकप्रियता मिली।