लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर करारा हमला बोला है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार गठन के लिए कांग्रेस को समर्थन करने वाली मायावती ने राहुल के ‘गरीबी हटाओ’ को फर्जी करार दिया। मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया।

राहुल ने किया था ये वादाः राहुल गांधी ने सरकार में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने का ऐलान किया था। इस पर पलटवार करते हुए मायावती ने सवाल उठाया कि क्या यह भी गरीबी हटाओ और मौजूदा सरकार के 15 लाख, काला धन और अच्छे दिन के वादे की तरह है? उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों नाकाम साबित हुई हैं और दोनों ने साबित कर दिया कि वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

ऐसे चल रहे हैं कांग्रेस-बसपा के रिश्तेः चंद महीनों पहले तक महागठबंधन की कोशिशों में जुटी बसपा का कांग्रेस के साथ रिश्ता ‘कहीं धूप, कहीं छांव’ की तरह चल रहा है। मध्य प्रदेश में बहुमत से दूर रह गई कांग्रेस को बसपा ने समर्थन देकर सरकार तो बनवा दी। लेकिन उसके बाद से ही मायावती और बसपा विधायकों के तेवर कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भी दोनों गठबंधन की कोशिशों में जुटी थीं लेकिन बाद में कांग्रेस ने इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया। यहां सपा-बसपा ने 38-38 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है।