बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच मायावती ने एक रैली के दौरान पार्टी में नई पीढ़ी के आगमन का ऐलान कर दिया। दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश के बंदायू में गठबंधन की एक संयुक्त रैली संबोधित करते हुए मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के सक्रिय राजनीति में उतरने का अनौपचारिक ऐलान किया। बता दें कि आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। मायावती ने रैली के दौरान मंच से बोलते हुए मंच पर बैठे आकाश की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘मेरे भाई का लड़का आकाश आनंद यहां बैठा है और मैंने यह फैसला कर लिया है कि इस लड़के को राजनीति में जरुर लाना चाहिए।’

आकाश आनंद के सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान मायावती ने भले ही शनिवार को किया हो, लेकिन आकाश लंबे समय से पर्दे के पीछे पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। आकाश कई बार सार्वजनिक मंचों पर मायावती के साथ देखे जा चुके हैं। जिसके बाद से ही आकाश के बसपा के साथ जुड़ने की अटकलें लगायी जा रहीं थी। मायावती के आनंद कुमार भी बसपा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने ही आनंद को इस पद से हटा दिया था। आकाश आनंद उच्च शिक्षित हैं और उन्होंने लंदन से एमबीए किया है। मायावती ने साल 2017 में सहारनपुर रैली के दौरान पहली बार आकाश का जनता से सार्वजनिक रुप से परिचय कराया था। उसके बाद कई रैलियों में आकाश आनंद मायावती के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

इस तरह मायावती पार्टी काडर को संदेश दे चुकी हैं कि आकाश को आने वाले समय में पार्टी में अहम भूमिका सौंपी जा सकती है। इस साल अपने जन्मदिन के मौके पर भी मायावती ने कहा था कि वह आकाश को बसपा आंदोलन से जोड़ेंगी। बताया जा रहा है कि आकाश आनंद इन दिनों सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रचार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी का नतीजा है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बसपा की स्थिति मजबूत हुई है।