भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से डोना पाउला में उनके आवास पर शनिवार (9 फरवरी) को मुलाकात की। इसके बाद दोनों अटल बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन में साथ नजर आए। इस दौरान उनके नाक में नोज पाइप लगी थी। कार्यक्रम में उन्होंने भाजपाईयों से आपसी मतभेद भुला नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। साथ ही कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें और यह सुनिश्चित करें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की जीत हो।

नोज पाइप लगाए पार्रिकर ने कहा कांग्रेस के उपर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी भी गोवा में सत्ता में नहीं आएगी। एएनआई के अनुसार, पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्रिकर ने कहा, “आज मैं बड़ा भाषण नहीं देने वाला हूं। मैंने इसे चुनाव के लिए बचाकर रखा है। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि 25 से 30 हजार कार्यकर्ता एक साथ आएं। छोटे-मोटे आपसी मतभेद भुला एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाएं। कई सारे अफवाह फैलाए जाएंगे लेकिन हमारा लक्ष्य एक है। हमारा लक्ष्य इस बार मोदी जी के लिए है। यदि इस जज्बे के साथ आगे बढ़ेंगे तो हम अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।”

गोवा के मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि यदि भाजपा कार्यकर्ता एक साथ आकर चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस को श्रीलंका भागना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले एक साल से 63 वर्षीय र्पिरकर अपनी बीमारी की वजह से पणजी, मुंबई, दिल्ली और अमेरिका के अस्पतालों में रहे हैं। अग्नाशय की बीमारी से पीड़ित र्पिरकर को हाल ही में नई दिल्ली के एम्स से छुट्टी दी गई।

एम्स से जब से पार्रिकर को छुट्टी मिली है वे सार्वजनिक मौकों पर कम ही नजर आये हैं । इस दौरान वह अपने आवास से ही सरकारी फाइलों को निपटाते रहे हैं। हालांकि, बीते 30 जनवरी को गोवा विधानसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘मैं जोश में बजट पेश कर रहा हूं। जोश बहुत, बहुत ज्यादा है और पूरी तरह होश में हूं।’’ मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही बजट पेश किया। उनकी नाक में एक नली लगी हुई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)