मणिपुर में आज (28 फरवरी) विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 38 सीटों में 29 सीटें पर्वतीय क्षेत्र की है और कुल 173 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज मणिपुर के वोटर कर रहे हैं। मणिपुर की 38 सीटों पर 15 महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन लोकेश सिंह की किस्मत का फैसला भी आज ही मणिपुर के वोटर करेंगे।
30 सीट जीतेगी बीजेपी: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने अपने निवास पर मतदान करने से पहले पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने श्रीवन हाई स्कूल में मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके विधानसभा क्षेत्र के 75 फीसदी लोग भाजपा को वोट देंगे। बिरेन सिंह ने दावा किया कि पहले चरण की 38 में से 30 सीटें बीजेपी जीतेगी।
मैरीकॉम के पति भी मैदान में: बॉक्सर मैरीकॉम के पति का कारोंग ओंखोलेर भी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी ताल ठोक रहे हैं। ओंखोलर चुराचंदपुर जिले की साईकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद ओंखोलर ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की। साथ ही ओंखोलेर ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पत्नी मैरीकॉम से कोई मदद नहीं ली है। हालांकि मैरीकॉम ने वोट नहीं डाला क्योंकि वह ट्रेनिंग के लिए अभी दिल्ली में हैं।
हिंसा की घटनाएं भी सामने आई: मणिपुर में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आई। पथराव और फायरिंग की घटना केईराओ विधानसभा क्षेत्र में हुई। केईराओ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग को सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिली कि पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स को कैश बांटा जा रहा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
जबकि न्यू केइथलमानबी विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के भिड़ंत के कारण कुछ देर तक वोटिंग ठप रही। वहीं सिंघट विधानसभा क्षेत्र में भी हिंसा की घटना दर्ज की गई, जहां पर बीजेपी और केपीए के कार्यकर्ता मॉक पोल टेस्ट के दौरान आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक ईवीएम का कंट्रोल यूनिट भी क्षतिग्रस्त हुआ। रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत बैकअप ईवीएम लाना पड़ा।
मणिपुर में 38 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। साढ़े 11 बजे तक मणिपुर में 27.3 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। कांगपोकपी जिले में सबसे अधिक 32.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि चुरचंदपुर जिले में सबसे कम 16.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
