मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections 2022) के लिए पहले चरण में सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। पहले चरण में शाम पांच बजे तक 78.03 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच, हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को प्रभावित किया। कड़ी सुरक्षा और कोविड प्रोटोकॉल के सख्त पालन के बीच मणिपुर के पांच जिलों के 1,721 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ।
हिंसा की घटनाओं की बात करें तो, चुराचंदपुर जिले में दो पक्षों के बीच झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया। झड़प में एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी, उसे बदल दिया गया और मतदान शीघ्र शुरू हो गया। वहीं, लंगथबल निर्वाचन क्षेत्र के काकवा क्षेत्र में कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ की, जबकि केइराव सीट पर विरोधी दल के समर्थकों द्वारा एनपीपी उम्मीदवार के एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था।
दूसरी तरफ, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 8 मणिपुर राइफल्स का एक हवलदार सोमवार सुबह फेरजावल जिले में मृत पाया गया, जिसे चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। हालांकि इसके पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने आगे की जांच के लिए मामला दर्ज किया है। हवलदार के शव को इंफाल ले जाया गया है।
हिंसा की कुछ घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान समाप्त
पुलिस ने बताया कि दो समूहों के बीच झड़प के बाद आज सुबह सैतु निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान रोक दिया गया। मणिपुर में दो चरणों में होने वाले मतदान का सोमवार को पहला दिन था। इसके पहले, सोमवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने के करीब आधे घंटे के भीतर राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया। बता दें कि दूसरे चरण में मणिपुर में 22 सीटों पर 5 मार्च को मतदान होगा। वहीं, चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।