Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने बहुमत आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, नतीजे घोषित होने से पहले ही शिवसेना ने 50-50 फॉर्म्यूले की बात रख दी थी। इस बीच वर्ली सीट से जीत दर्ज कर राजनीति में एंट्री करने वाले आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग तेज हो गई है। इसे लेकर शिव सैनिकों ने मुंबई में जगह-जगह पोस्टर लगा दिए हैं। वहीं, वर्ली विधानसभा क्षेत्र तो इन पोस्टरों से पट चुका है। बता दें कि चुनाव होने से पहले भी आदित्य ठाकरे को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग उठी थी। उस वक्त आदित्य ने कहा था कि वह पहले से ही सीएम हैं, जिसका अर्थ महाराष्ट्र का ‘कॉमन मैन’ है।
बीजेपी बोली- बिना चर्चा कोई निर्णय नहीं: दरअसल वर्ली विधानसभा क्षेत्र से आदित्य ठाकरे ने 61782 वोट से एनसीपी के सुरेश माने के खिलाफ जीत दर्ज की है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से गुरुवार (24 अक्टूबर) को रिजल्ट आने के बाद जब आदित्य ठाकरे को सीएम का चेहरा का बताए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा-शिवसेना ने जिस फॉर्मूले पर चर्चा की थी, उस पर कोई विचार किए बिना कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।
Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
50-50 फार्मूले पर बनी थी सहमति: उन्होंने बताया कि जब हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ा तो 50-50 के फॉर्मूले पर अंतिम सहमति बनी थी। हमने यह भी चर्चा की थी कि दोनों पार्टियां 144 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, हमने अपनी मर्जी से 124 सीटों पर चुनाव लड़ा। सरकार बनाने का फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता को दिया धन्यवाद: गौरतलब है कि रिजल्ट आने के बाद महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो भाजपा और शिवसेना के बीच चुनाव से पहले समझौता हुआ था। उसके आधार पर हम महाराष्ट्र मे सरकार बनाने जा रहे है। जो हमारे बीच में तय हुआ था, जल्द ही लोगों को भी पता चल जाएगा। मैं बहुत स्पष्ट और निर्णायक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
