महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बेहद सुस्त वोटिंग देखने को मिली। यहां दोपहर 5 बजे तक महज 44.61 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई। इसमें और इजाफे की संभावना है। फिलहाल अंतिम आंकड़ा सामने नहीं आया है। राज्य में शरद पवार, सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई सितारों ने वोट डाला, लेकिन मतदान में सुस्ती रही।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे एवं कांग्रेस विधायक अमित देशमुख और उनके परिवार ने लातूर जिले के बाभलगांव में वोट डाला। उनकी मां वैशाली देशमुख, भाई रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अमित देशमुख लातूर (शहर)सीट से तीसरी बार विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंडुलकर ने भी मतदान किया। वहीं, माधुरी दीक्षित व आमिर खान समेत तमाम दिग्गजों ने भी वोट डाला।
महाराष्ट्र की सभी विधानसभा 288 सीटों पर सोमवार (21 अक्टूबर) को मतदान शुरू हो गया। इस दौरान फिल्मी सितारों ने जमकर मतदान किया और लोगों को भी वोट डालने के लिए जागरूक किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्नी कंचन के साथ नागपुर में वोट डालने पहुंचे। बता दें कि इन विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बेहद सुस्त वोटिंग देखने को मिली। यहां दोपहर 3 बजे तक महज 31.49 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई।
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक महाराष्ट्र में 16.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी जैसी प्रमुख पार्टियों के ज्यादातर उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें 47 फीसदी (1007) उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति कम से कम 1 करोड़ घोषित की है। 2014 के चुनाव में यह संख्या 32 फीसदी ही थी। बीजेपी के 96 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस के 126 यानि 86 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। शिवसेना के 94 और एनसीपी के 87 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।
मुंबई की घाटकोपर सीट से बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसमें 400 करोड़ से ज्यादा चल, जबकि करीब 79 करोड़ की अचल संपत्ति घोषित की गई है।
एडीआर के मुताबिक, बीजेपी के कुल 162 में से 96 उम्मीदवार (59 %) ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। इनमें 59 उम्मीदवार (36%) तो ऐसे हैं, जिनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। वहीं, कांग्रेस के कुल 83 उम्मीदवार (57%) आपराधिक मामलों दर्ज है। इनमें 44 उम्मीदवारों (30%) पर गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। वहीं शिवसेना के 48 फीसदी व एनसीपी के 35 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर मामलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर ने चुनाव मैदान में मौजूद 3237 उम्मीदवारों में से 3112 उम्मीदवारों की तरफ से दायर हलफनामे की स्टडी की।
पार्टी वोट प्रतिशत
BJP 28.1 प्रतिशत
INC 18.1 प्रतिशत
SS 19.5 प्रतिशत
NCP 17.4 प्रतिशत
OTH 18.2 प्रतिशत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतदान के बीच कई क्षेत्रों में बारिश की फुहारें पड़ी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोंकण महाराष्ट्र, पश्चिमी तथा दक्षिणी मध्य हिस्सों, मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर और उस्मानाबाद जिलों में सुबह से हल्की बूंदा बांदी हो रही है। मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में दो दिन से बूंदा बांदी हो रही थी। आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और इस बीच मतदान भी जारी रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, सोलापुर, बीड तथा उस्मानाबाद जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून पूरी तरह जा चुका है। अब कहा है कि फिलहाल हो रही बारिश की वजह महाराष्ट्र के दक्षिण तट पर बनी चक्रवाती परिस्थितियां हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि बीते 90 वर्ष से संघ को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि समाज एक है और हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। भागवत ने यह भी कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में मतदान करने के बाद संघ प्रमुख संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । उनसे हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा संघ को निशाना बनाने के बारे में पूछा गया था।
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। चुनाव मैदान में 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार हैं। मतदान सुबह सात बजे हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण तथा पृथ्वीराज चह्वाण शामिल हैं। फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से, जबकि अशोक चह्वाण एवं पृथ्वीराज चह्वाण क्रमश: नांदेड़ जिले की भोकार एवं सतारा जिले की कराद दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा राज्य में दूसरे कार्यकाल की कोशिश कर रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे (29) मुम्बई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं । युवा सेना के प्रमुख चुनावी राजनीति में उतरने वाले अपने परिवार के पहले नेता हैं।
महाराष्ट्र की सभी विधानसभा 288 सीटों पर सोमवार (21 अक्टूबर) को मतदान शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में 8,97,22,019 वोटर्स 3,237 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके लिए प्रदेश में 96,661 केंद्र बनाए गए हैं। इन विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
अभिनेत्री शुभा खोटे ने अंधेरी पश्चिम विधानसभा सीट पर मतदान किया।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) में इस वक्त 8 करोड़ 98 लाख मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये वोटर्स 3237 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होंगे।
महाराष्ट्र में बीएसपी 262 और बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 121 सीटों पर लड़ रही है। वहीं, शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 3237 उम्मीदवारों में से 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। महाराष्ट्र में एक करोड़ छह लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं, जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में 5 परिवारों का अबतक दबदबा रहा है। इनमें 38 की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले शरद पवार का परिवार हो या बिना विधायक-सांसद बने करीब चार दशकों से महाराष्ट्र की सियासत की धुरी बनकर उभरे ठाकरे परिवार। इनके अलावा बाला साहब ठाकरे की उंगली पकड़ अपराध से राजनीति में उतरने वाला नारायाण राणे परिवार। वहीं, देशमुख परिवार भी है, जो अब सियासत की विरासत संभालने और बचाने के लिए चुनाव मैदान में है। इनके अलावा गोपीनाथ मुंडे का परिवार भी अहम है।