मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब कुछ ही दिन रह गये हैं। कांग्रेस पार्टी और बीजेपी समेत सभी दलों के नेताओं की सभाएं और रैलियों में जनता के सामने राज्य के तमाम मुद्दे उठाए जा रहे हैं। अपनी उपलब्धियां बताने के साथ ही सत्ता और विपक्ष के नेता एक-दूसरे की कमियों को उजागर कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुरैना की एक सभा में राज्य की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचार, कमीशन और घोटालों का विकास हो रहा है।”

कांग्रेस नेता ने कहा- “यह चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा”

कमलनाथ ने कहा, “यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए है।” कमलनाथ ने युवाओं से पूछा कि आपको कैसा प्रदेश चाहिए? उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के भविष्य की है…। ये नौजवान राज्य का निर्माण करेंगे। मध्य प्रदेश में एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं। वे मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे तय करेंगे, जब उनका खुद का ही भविष्य अंधकार में है।”

कमलनाथ बोले- नौजवानों की तड़प मैं नहीं देख सकता हूं

उन्होंने कहा कि आज के नौजवानों की तड़प देखी नहीं जाती है। वे बोले- “शिवराज सिंह चौहान हर ग्यारह महीने पर कहते हैं कि एक लाख भर्तियां करूंगा।” उन्होंने जनता से कहा कि पहले वे खाली पदों को भर दें, एक लाख की बात छोड़ें।

मध्य प्रदेश में मार्च 2020 में बीच में ही मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपनी पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें अपने गढ़ छिंदवाड़ा में इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कड़ी चुनौती मिल रही है। छिंदवाड़ा के निवर्तमान विधायक कमलनाथ (76) का 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से मुकाबला है।

कमलनाथ खुद को ‘हनुमान भक्त’ के रूप में पेश करते हैं जबकि साहू ‘शिवभक्त’ के रूप में जाने जाते हैं। इन दोनों के बीच 2018 के विधानसभा चुनाव में भी टक्कर हुई थी और कमलनाथ ने 25,837 मतों के अंतर से साहू को पराजित कर दिया था। तब से साहू अपनी हार का बदला लेने की कोशिश में हैं।