मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सोमवार (19 नवंबर) को हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल धार्मिक स्थल में घुटनों के बल बैठे तो पुजारी को उन्हें याद दिलाना पड़ा कि जहां वह बैठे वह मंदिर है, मस्जिद नहीं। यह बात सीएम ने मध्य प्रदेश के धार जिला स्थित बदनावर में एक चुनावी सभा के दौरान कही। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांच राज्यों में (म.प्र भी शामिल) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है, जिसमें सीएम योगी का नाम भी शामिल है। सूबे में 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 11 दिसंबर को उसके नतीजे जारी किए जाएंगे।

सीएम योगी आगे बोले, “कांग्रेस ने सिर्फ विवादों को जन्म दिया है। पता नहीं राहुल मध्य प्रदेश के मंदिरों में गए या नहीं। मगर गुजरात में उन्होंने बहुत सारे मंदिरों के दर्शन किए थे। पर जब मंदिर में दर्शन के वक्त वह घुटनों पर बैठे, तो पुजारी को उन्हें याद दिलाना पड़ा कि वह स्थल मंदिर है, मस्जिद नहीं। वहां पालथी मारकर बैठा जाता है।”

विस चुनाव के बाद अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले कांग्रेस और राहुल के अचानक से जागे ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ पर योगी ने कहा, “वह कितना भी बताने-जताने की कोशिश करें कि वह जनेऊधारी हैं। मगर सच सामने आ ही जाता है।”

याद दिला दें कि राहुल खुद को कई मौकों पर शिवभक्त, जनेऊधारी और राष्ट्रवादी बता चुके हैं। देश के विभिन्न मंदिर-मस्जिदों में मत्था टेकने व दर्शन करने के अलावा वह कुछ दिनों पहले हिंदुओं के पवित्र धार्मिक स्थल कैलास मानसरोवर की यात्रा पर भी गए थे।

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब सीएम योगी ने उनके मंदिर दौरों को लेकर राहुल पर निशाना साधा हो। इससे पहले, योगी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था- राहुल बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में ऐसे बैठे, जैसे नमाज पढ़ रहे हों। पुजारी के टोकने के बाद उन्होंने बैठने की मुद्रा बदली थी।