मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल तीखा होता जा रहा है। ऐसे में न सिर्फ नेताओं के वार पलटवार जमकर देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियोज का सिलसिला भी खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने भाजपा की एक विधायक के वीडियो पर रीट्वीट किया है। जिसमें वो मारपीट कर रही हैं। हालांकि वीडियो में महिला का चेहरा छुपा हुआ है और ऐसे में जनसत्ता वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।

क्या है मामला
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा की एक महिला विधायक और गुना की चाचौड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी ममता मीणा के एक वीडियो पर रीट्वीट करते हुए लिखा है- क्या किसी भी जन प्रतिनिधि का ये आचरण होना चाहिए ? इस वीडियो में एक महिला दूसरी महिला के साथ मारपीट करती नजर आ रही है।

किसने अपलोड किया ये वायरल वीडियो
बता दें चांचौड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और वीडियो में मारपीट करती महिला को भाजपा विधायक ममता मीणा बताया है। रुबीना का आरोप है कि ममता महिला के साथ इसलिए मारपीट कर रही है क्योंकि उसने उनके खिलाफ आवाज उठाई। इसके साथ ही ममता के साथी भी दो आदमियों की पिटाई कर रहे हैं।

 

दिग्विजय के भाई उतरे हैं मैदान में
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने चांचौड़ा विधानसभी श्रेत्र से अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को मौजूदा भाजपा विधायक ममता मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि प्रदेश में 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान किया जाएगा। ऐसे में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। आरोप- प्रत्यारोपों के साथ वार-पलटवार का जोरदार सिलसिला जारी है। बता दें 11 दिसंबर को विधानसभा के नतीजे सभी के सामने होंगे।