एमपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। कई बड़े नामों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसस पहले कांग्रेस द्वारा 144 उम्मीदवारों का ऐलान भी किया जा चुका है। उसी कड़ी में अब ये दूसरी लिस्ट सामने आई है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के मुताबिक मुरैना दिनेश गुर्जर, जबलपुर से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, इंदौर 5 से सत्यनारायण पटेल, उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण को टिकट दिया गया है। ग्वालियर से पार्टी ने सुनील शर्मा को मौका दिया है, वहीं भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी मैदान में हैं। दूसरी लिस्ट में उन सीटों पर खासा फोकस किया गया है, जिस पर कांग्रेस को लंबे समय से हार का सामना करना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश चुनाव की बात करें तो 17 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है और तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव को लेकर कांग्रेस तो तैयार दिख ही रही है, बीजेपी ने भी अपना आक्रमक प्रचार तेज कर दिया है। इस बार बीजेपी ने तो एक अलग ही रणनीति पर काम करते हुए सांसदों को ही टिकट देने का काम कर दिया है। इसके ऊपर अभी तक पार्टी द्वारा शिवराज सिंह चौहान को सीएम का चेहरा भी नहीं बनाया गया है, ऐसे में वो भी एक बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ इस बार ओबीसी वोटबैंक पर खास जोर दिया जा रहा है। इसी वजह से चुनावी मौसम में जातिगत जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। इसके अलावा हिंदुत्व के मुद्दे पर भी कांग्रेस आक्रमक बैटिंग करती दिख रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ के कई ऐसे कदम देखने को मिल गए हैं जो साफ बताते हैं कि इस बार कांग्रेस बीजेपी की पिच पर ही उसे हराने की तैयारी कर रही है।