मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और ऐसे में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ जहां तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं की जुबां भी फिसल रही है। प्रदेश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में शिवराज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो लहार को लाहौर बोलते दिख रहे हैं।

शिवराज ‘मामा’ से हुई गलती
इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो है सीएम शिवराज का। दरअसल शिवराज भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। यहां जब वो स्टेज से जनता को संबोधित कर रहे थे तब उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने ‘लहार’ को ‘लाहौर’ कर दिया। उन्होंने कहा- लाहौर विधानसभा का ऐसा विकास करना है कि दुनिया देखती रह जाएगी। गौरतलब है कि लाहौर पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक शहर है।

ट्रोल हो रहे हैं ‘मामा’
शिवराज के भाषण के बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होना शुरू हो गया और शिवराज ट्रोल होने लगे। एक तरफ जहां वो ट्रोल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने भाजपा पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि अब भाजपा चुप क्यों है। क्या ये पाकिस्तान प्रेम नहीं है क्योंकि अगर यही गलती कांग्रेस के किसी नेता से हुई होती तो भाजपा शोर मचा देती।

हाल ही में दूसरी बार ट्रोल हुए हैं शिवराज
आपको बता दें कि हाल ही में ये दूसरा मौका है जब शिवराज ट्रोल हुए हैं। इससे पहले हाल ही में वो हेलिकॉप्टर में चिकन खाते फोटो की वजह से ट्रोल हुए थे। हालांकि वो फोटो फेक थी और बाद में सबके सामने रीयल फोटो भी आ गई थी। वहीं इस फेक फोटो को अपने बयान में इस्तेमाल कर कमलनाथ भी ट्रोल हो चुके हैं।