मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए सभी दलों के नेता और स्टार प्रचारक राज्य में सभाओं और रैलियों को करने में जुट गए हैं। बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर्चा संभाले हुए हैं। अगले साल लोकसभा का चुनाव होने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए मध्य प्रदेश जैसे राज्य में अपनी सरकार को बचाने के लिए बीजेपी हर जतन कर रही है।
भाजपा के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार 80 साल के मौजूदा विधायक हैं
इसके लिए पार्टी ने अपने उस संकल्प से भी पीछे हट गई है, जिसमें तय किया गया था कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के होने पर नेता सक्रिय राजनीति से हटकर नई पीढ़ी को आगे बढ़ाएंगे। इस बार पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और एक महासचिव समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने इस बार 70 से अधिक उम्र के 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें सबसे उम्रदराज 80 साल के हैं। जबकि विपक्षी कांग्रेस ने सत्तर साल से अधिक उम्र के नौ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
कर्नाटक में हार से बीजेपी ने लिया सबक, दिग्गजों को दिया महत्व
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि कर्नाटक चुनावों में हार के बाद से पार्टी ने थोड़ा सबक लिया है। कर्नाटक में उसने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (67) और पूर्व उप-मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा (74) जैसे दिग्गज और पुराने नेताओं के बजाय युवा उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी थी।
भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने युवा नेता को दिया टिकट
मध्य प्रदेश में पार्टी ने इस बार राज्य के पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह नागोद (80) को सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र से और नागेंद्र सिंह (79) को रीवा जिले के गुढ़ से मैदान में उतारा है। गुढ़ वह क्षेत्र हैं, जहां से आम आदमी पार्टी ने बिल्कुल युवा नेता प्रखर प्रताप सिंह को टिकट दिया है। प्रखर ने 25 साल की उम्र में राज्य में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने के लिए अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़ दी थी।
राजनीतिक पर्यवेक्षक और मप्र में पंडित दीनदयाल विचार प्रकाशन की मासिक पत्रिका ‘चरैवती’ के पूर्व संपादक जयराम शुक्ला ने कहा, नागोद और सिंह दोनों लोग मौजूदा विधायक हैं। उन्होंने लगभग पांच महीने पहले चुनाव लड़ने की अनिच्छा व्यक्त की थी।
दमोह से जयंत मलैया (76), अशोक नगर जिले के चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (75), नर्मदापुरम के होशंगाबाद से सीताशरण शर्मा (73), अनुपपुर सीट से बिसाहूलाल सिंह (73), ग्वालियर पूर्व से माया सिंह (73) भी भाजपा के उम्रदराज उम्मीदवार हैं।
भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए अन्य दिग्गजों में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी (72), नर्मदापुरम के सिवनी-मालवा से प्रेमशंकर वर्मा (72), शहडोल जिले के जैतपुर से जयसिंह मरावी (71), सागर जिले के रेहली से गोपाल भार्गव (71), जबलपुर के पाटन से अजय विश्नोई (71), श्योपुर सीट से दुर्गालाल विजय (71) और बालाघाट से गौरी शंकर बिसेन (71) शामिल हैं।