BJP Sankalp Patra: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को शनिवार को जारी कर दिया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में संकल्प पत्र को जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “समय के साथ-साथ संकल्प पत्र की महत्ता धीरे धीरे घटती गई है क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर भुलाने का काम किया है…लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है।” संकल्प पत्र में पार्टी ने लाड़ली बहनों को मकान, वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये पेंशन देने जैसी घोषणाएं की हैं। पार्टी ने ऐलान किया है कि लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
वंदे मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी, रीवा, सिंगरौली और शहडोल में बनेंगे एयरपोर्ट
इसके अलावा पार्टी ने कहा है कि किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जाएगी। किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12 हजार रुपये दिये जाएंगे। 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण के साथ वंदे मेट्रो और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही रीवा, सिंगरौली और शहडोल में हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। अस्पतालों को हाई-टेक हॉस्पिटल बनाया जाएगा और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
राज्य में छह नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की भी घोषणा
संकल्प पत्र में राज्य में छह नए एक्सप्रेस-वे बनाने का भी ऐलान किया गया है। इन एक्सप्रेस-वे में विंध्य एक्सप्रेस-वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ शामिल है।
गरीब छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का भी किया ऐलान
पार्टी ने घोषणा की है कि प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा अथवा स्वरोजगार की व्यवस्था होगी। गरीबी परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसी तरह गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- समृद्ध एमपी के लिए रोडमैप है यह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह संकल्प पत्र विकसित और समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए एक रोडमैप है। इस कार्यकाल में हमने घोषणा पत्र के अलावा लाडली बहना योजना जैसी योजनाएं बनाईं। इस संकल्प पत्र में मध्य प्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर आगे ले जाने का विजन है। हमने जो वादे किए वो पूरे किए और जो वादे हम करने जा रहे हैं वो पूरे करेंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं वो करते हैं।”
संकल्प पत्र जारी होने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संकल्प-पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया मौजूद रहे।
भाजपा के संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मध्य प्रदेश में जो प्रगति और विकास का सफर शुरू हुआ है, उसे ही हम लगातार जारी रखेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में 20,000 करोड़ का निवेश, आदिवासी समाज के लिए 3 लाख करोड़ का निवेश, हर डिवीजन में आईआईटी (IIT), एम्स ( AIIMS)….मध्य प्रदेश को एक नई उड़ान पर भाजपा सरकार लेकर जा रही है।”