Loksabha Election 2019: निर्वाचन आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के चुनाव में जुटी हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी भी उम्मीदवारों को फाइनलाईज करने में लगी है। ऐसे में भाजपा के नेता देश भर से टिकट के लिए भाजपा मुख्यालय में कॉल कर अनुरोधों कर रहे हैं। कुछ नेता खुद पार्टी मुख्यालय आ रहे हैं वहीं कुछ ईमेल भेजकर टिकट की मांग कर रहे हैं। तो कुछ लोग पार्टी के खास लोगों से टिकट की शिफारिश कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यालय व्यस्त गतिविधियों का केंद्र बन गया है। इन सब के बीच अगर कोई व्यक्ति किसी नेता को कॉल कर लोकसभा टिकट की जगह मैच का टिकट मांग ले तो उस नेता का क्या रिएक्शन होगा? ऐसा ही कुछ मंगलवार को दिल्ली के विधायक ओम प्रकाश शर्मा के साथ हुआ।

शर्मा को एक फ़ोन आया। शर्मा ने फोन उठाया और एक मिनट में उनकी अभिव्यक्ति बदल गई। अपने विशिष्ट लहजे में विश्वास नगर विधायक ने फोन करने वाले को डांटा ” अरे लोग यहां नेताओं को लोकसभा टिकट के लिए कॉल कर रहे हैं और तुम्हें एक क्रिकेट मैच का टिकट चाहिए? ये किस तरह का अनुरोध है? यहां मज़ाक चल रहा है क्या? दरअसल उस शख्स ने शर्मा को मैच के टिकट के लिए इसलिए फ़ोन किया क्योंकि शर्मा दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के कोषाध्यक्ष हैं।

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में बुधवार को खेला जाना है। इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध थे। लेकिन निर्णायक मुकाबला होने के कारण सारी टिकटें पहले ही बुक हो गईं ऐसे में लोग कहीं न कहीं से टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं।