बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी जिस दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, उस दिन केरल का एक मुस्लिम संगठन इस वजह से काला दिवस मनाएगा। सोमवार (27 मई, 2019) को केरल मुस्लिम जमात परिषद की ओर से कहा गया कि 30 मई को राज्य भर में काला दिवस मनाया जाएगा। जमात परिषद के अध्यक्ष एम.पूकनुजू के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया, “30 मई को जब मोदी देश के पीएम पद की शपथ लेंगे, तब राज्य भर में काला दिवस मनाया जाएगा।” पूकनुजू ने यह भी बताया कि राज्य के मुसलमान अब खतर में हैं और उनकी सुरक्षा सवालों के घेरे में है।
हालांकि, कहा जा रहा है कि विवाद पनपने के बाद पूकनुजू ने यह बयान वापस ले लिया। पर इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। ‘टाइम्स नाऊ’ से उन्होंने कहा- रमजान के पाक महीने में परिषद की ओर से संकल्प लिया गया है कि हम इस दौरान रोजाना इबादत करेंगे। बता दें कि नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 30 मई को शाम सात बजे नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है। उस दौरान उनके अलावा नई सरकार में मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
रोचक बात है कि केरल के संगठन की तरफ से यह बयान तब आया, जब मोदी ने शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में नवनिर्वाचित सभी सांसदों को सलाह दी थी, “आप खास तौर पर उनके लिए काम करें, जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया।” हालांकि, मोदी ने उस दौरान किसी समुदाय या वर्ग का नाम नहीं लिया, पर माना जा रहा है कि उन्होंने यह बात अल्पसंख्यकों के संदर्भ में कही थी।
मोदी आगे बोले थे, “विपक्षी सरकारों ने लंबे समय से अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया है, पर अब समय आ चुका है कि हम उनका दिल जीतें।” वह बोले कि अल्पसंख्यकों के बीच बने काल्पनिक भय के मौहाल को खत्म करने का समय आ चुका है। उन्होंने इसके अलावा अपने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे में संशोधन करते हुए इसे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ कर दिया।