लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। इस बीच ओडिशा, बंगाल और लद्दाख में जमकर वोटिंग हुई है। वहीं जम्मू कश्मीर के बारामूला में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया। यहां तक की आतंकी सलाउद्दीन के गांव में भी लंबी कतारें देखी गई।
जानिए किस राज्य में कितना प्रतिशत मतदान
बंगाल में 76.05 फीसदी मतदान हुआ है तो वहीं ओडिशा में 69.34 फीसदी और लद्दाख 69.62 फीसदी वोटिंग हुई। बिहार में 54.85 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 58.17 फीसदी, लद्दाख में 69.62 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.79 फीसदी, झारखंड में 63.09 फीसदी और महाराष्ट्र में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई।
बारामूला में हुई जमकर वोटिंग
बारामूला सीट पर लोंगों ने जमकर वोटिंग की। लोकतंत्र के इस त्योहार में जमकर वोटिंग की है। बारामूला के वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक यहां मतदान प्रतिशत 58.17 रहा।
आतंकी के गांव में लगी लंबी कतार
उत्तर कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान शुरू होने के दौरान सोइबुघ में बड़ी संख्या में वोटर्स की कतारें देखने की मिली। पिछले तीन साल से यहां चुनावों का बहिष्कार किया जाता था। प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद अल्लाहुद्दीन का गांव बडगाम के सोइबुग में पड़ता है। यह गांव बारामूला निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। बारामूला में कुल 22 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है और यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी लड़ रहे हैं।
पांचवें चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत भी दांव पर है। पांचवें चरण में ही अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई है। अमेठी से बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं रायबरेली में कांग्रेस ने राहुल गांधी को उतारा है। दोनों ही नेताओं ने जीत के लिए जोर लगाया है।अब परिणाम क्या होगा यह तो 4 जून को ही पता चलेगा।
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई है। इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया और उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बनाया है।