लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। उत्तर प्रदेश की हरदोई लोकसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। हरदोई लोकसभा सीट पर वर्तमान में सांसद बीजेपी के जय प्रकाश रावत हैं। बीजेपी ने एक बार फिर रावत को ही उम्मीदवार बनाया है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। ऐसे में हरदोई लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी उतारा है। सपा ने उषा वर्मा को हरदोई से उम्मीदवार बनाया है। हरदोई लोकसभा सीट पर अभी तक आजादी के बाद कुल 19 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। एक समय था जब इस सीट पर कांग्रेस की तूती बोलती थी।

कांग्रेस ने हरदोई सीट पर सात बार चुनाव में जीत हासिल की है। तो वहीं चार बार बीजेपी, तीन बार समाजवादी पार्टी, एक बार जनता पार्टी, दो बार जनता दल, एक बार जनसंघ और एक बार अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। 1984 में आखिरी बार कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की थी। उसके बाद से आज तक कांग्रेस को इस सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है।

इस चुनाव में कौन है उम्मीदवार

PARTYCandidate
BJPJai Prakash Rawat
SPUsha Verma
BSP

2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में हरदोई से समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन 2014 में मोदी लहर में बीजेपी के टिकट पर अंशुल वर्मा ने जीत दर्ज की। 2019 का लोकसभा चुनाव आया तो बीजेपी ने यहां से जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया। इससे नाराज होकर तत्कालीन सांसद वर्मा ने पार्टी छोड़ दी लेकिन बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ा। बल्कि बीजेपी के वोट प्रतिशत में 16 फीसदी की वृद्धि हुई। भाजपा के जयप्रकाश रावत ने 2019 में जीत दर्ज कर ली।

हरदोई 2019 चुनाव के नतीजे

PARTYCandidateVotesनतीजे
BJPJai Prakash Rawat568,143जीत
SPUsha Verma4,35,669
INCVirendra Kumar19,972

हरदोई लोकसभा सीट का जातीय समीकरण

अगर हम हरदोई लोकसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर कुर्मी, ब्राह्मण, राजपूत और वैश्य वोटरों का दबदबा है। इस लोकसभा सीट पर 3 लाख के करीब कुर्मी वोट है तो वहीं ढाई लाख के करीब ब्राह्मण और ठाकुर वोट है। इसके अलावा एक लाख वोट वैश्य समुदाय का है। ऐसे में बीजेपी ने एक बार फिर से जय प्रताप रावत पर भरोसा जताया है।

हरदोई 2014 चुनाव के नतीजे

PARTYCandidateVotesनतीजे
BJPAnshul Verma3,60,501जीत
BSPShive Prasad Verma2,79,158
SPUsha Verma2,76,543