बीजेपी ने शनिवार को जिन 16 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेश के लिए लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया उनमें से उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी जगह बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बीजेपी अपने साझेदारों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। बताया जा रहा है कि इन राज्यों में गठबंधन को लेकर बातचीत अभी जारी है। यही वजह है कि इन राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने पहली सूची में शामिल नहीं किए।

यूपी में 51 सीटों पर अधिकतर पिछले उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 51 सीटों पर ज्यादातर अपने सांसदों व पिछले उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। पार्टी उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा (एक सीट), अपना दल (दो सीट), निषाद पार्टी (एक सीट) और रालोद (दो सीट) को लोकसभा की छह सीटें देने पर सहमत हो गई है। इसके अलावा 74 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनमें से 51 पर शनिवार को उम्मीदवार घोषित किए।

हरियाणा में BJP और JJP गठबंधन की स्थिति अभी साफ नहीं है

हरियाणा में गठबंधन को लेकर बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) अभी स्थिति साफ नहीं है। वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। जजपा की रविवार को कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है जिसमें पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी। बीजेपी में एक तबका ऐसा है जो लोकसभा चुनाव में अकेले उतरना चाहता है। इसको लेकर जब तब बीजेपी की ओर से बयान आते ही रहते हैं।

मनोहर लाल खट्टर का दावा- बीजेपी हरियाणा की सभी 10 सीट जीतेगी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दावा किया कि बीजेपी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करके इतिहास रचेगी। गुरुग्राम में पार्टी कार्यालय ‘गुरु कमल’ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ‘ऐतिहासिक कार्यों’ की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। मुख्यमंत्री राज्य की सभी 90 विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संभवत: 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए गुरुग्राम आ रहे हैं। खट्टर ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया भी संभवत: अगले चार से पांच दिनों में पूरी हो जाएगी। खट्टर ने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का माहौल बन गया है और जनता अबकी बार ‘400 पार’ का नारा लगा रही है।

बिहार में जनता दल (एकी) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के बाद बीजेपी इस राज्य में संभल कर कार्य कर रही है। एनडीए में जद (एकी) के अलावा लोजपा और आरएलएसपी भी है। सूत्रों के मुताबिक एनडीए में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है लेकिन अभी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है। जद (एकी) को पिछली बार की तरह 17 सीटें नहीं मिलेंगी बल्कि 12-13 सीट देने पर विचार किया जा रहा है। महाराष्ट्र में 25 वर्षों में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के गठबंधन से होता रहा। महाराष्ट्र की राजनीति में दबदबा रखने वाली ये चार पार्टियां अब छह पार्टियों में बंट चुकी हैं।

आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने अभी तक गठबंधन पर स्थिति साफ नहीं की

शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई है। एक एकनाथ शिंदे की शिवसेना और दूसरी उद्धव ठाकरे की उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी। इसी तरह शरद पवार की पार्टी भी उनके और उनके भतीजे अजित पवार के बीच बंट गई है। एकनाथ शिंदे और अजित पवार बीजेपी के साथ एनडीए में हैं। वहीं उद्धव ठाकरे और शरद पवार कांग्रेस के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं। एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही महाराष्ट्र में एनडीए सीटों के बंटवारे पर निर्णय कर लेगा। आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने अभी तक गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं की है।

गुजरात से पार्टी ने दो केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा

भाजपा ने शनिवार को गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 15 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिये। भाजपा ने राज्य से पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला को टिकट दिया है। भाजपा ने साल की पहली छमाही में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा शाम को नयी दिल्ली में की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे, यह सीट उन्होंने 2019 के चुनावों में भारी अंतर से जीती थी, जबकि गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल को नवसारी से बरकरार रखा गया है। जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ शामिल हैं। कुंडारिया के स्थान पर राजकोट से केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला चुनाव लड़ेंगे।

रूपाला अमरेली जिले से आते हैं। भावनगर जिले के रहने वाले मांडविया को धादुक के स्थान पर पोरबंदर से मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने छह बार के सांसद एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता मनसुख वसावा को भरूच से मैदान में उतारा है। भरूच विपक्षी कांग्रेस द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के समझौते के तहत अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) को दी गई दो सीटों में से एक है। आप डेडियापाडा से अपने विधायक चैतर वसावा के नाम की घोषणा भरूच सीट से पहले ही कर चुकी है। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान को खेड़ा से मैदान में उतारा गया है।