Loksabha Elections 2019: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज (08 मई को) झारखंड के जमशेदपुर और धनबाद में चुनावी रैली की। इस बीच उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को वोट देकर केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की। हालांकि, जमशेदपुर (टाटा) के एग्रीको मैदान में आयोजित उनकी जनसभा में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं।

भाजपा अध्यक्ष की इस सभा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वक्त अमित शाह भाषण दे रहे थे उस वक्त सभा का एक कोना लगभग खाली था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाल रंग की कुर्सियां खाली पड़ी हैं और आगे बैठे पार्टी कार्यकर्ता अपने सिर पर भगवा टोपी पहने हुए हैं।

‘भाषा’ के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष ने रैली में दावा किया कि आम चुनावों की लड़ाई ‘‘कांग्रेस के थ्री जी और भाजपा के थ्री जी’’ के बीच में है। एक तरफ कांग्रेस का थ्री जी गांधी परिवार है, जबकि दूसरी ओर भाजपा का थ्री जी गांव, गौमाता और गंगा है। चुनावी रैलियों में वह आगे बोले कि गरीबों की स्थिति सुधारने के लिए जो काम कांग्रेस सरकारें 55 वर्षों में नहीं कर सकीं वह केन्द्र की मोदी सरकार ने सिर्फ पांच वर्षों में कर दिखाया।

देखें, ताजा मामले से जुड़ा VIDEO:

बीजेपी चीफ के अनुसार, कांग्रेस का ‘‘थ्री जी सोनिया (गांधी), राहुल (गांधी) और प्रियंका (गांधी) है’’ और भाजपा का ‘‘थ्री जी गांव, गौमाता और गंगा है।’’ शाह ने आगे लोगों से सही थ्री जी चुनने को कहा। उन्होंने घुसपैठियों को ‘‘दीमक’’ की संज्ञा देते हुये कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कोलकाता से कच्छ तक वे घुसपैठियों की पहचान करेंगे और उन्हें देश से निकाल कर बाहर करेंगे।

वहीं, धनबाद से पार्टी उम्मीदवार पीएन सिंह के पक्ष में हुई रैली में शाह बोले- 55 साल तक कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ नारे दिये और उनकी गरीबी दूर करने के लिए कुछ भी नहीं किया। हालात यहां तक खराब थे कि किसी को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो वह अस्पताल का खर्च सुनकर बिना इलाज के ही घर वापस आ जाता था और मजबूरी में कई बार मौत का इंतजार करता था लेकिन आज आयुष्मान भारत योजना के चलते हर गरीब को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दे दी गयी है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019