Loksabha Elections 2019: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी एक वीडियो में पांच करोड़ रुपये के प्रचलन से बाहर हुए नोटों को बदल रहे व्यक्ति की पहचान करने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देगी। अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में वीडियो क्लिप चलाते हुए सिब्बल ने दावा किया कि यह वीडियो अहमदाबाद का है और गुजरात में सत्तारूढ भाजपा का मुख्यालय ‘कमलम’ भी इसमें शामिल है।

यहां कथित रूप से पत्रकारों द्वारा बनाए गए और ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टीएनएन डॉट वर्ल्ड’ वेबसाइट से हासिल इस वीडियो में दाढी वाला एक व्यक्ति पांच करोड़ रुपये मूल्य के प्रचलन से बाहर हुए नोटों को दो दो हजार रुपये के नये नोटों के कुल तीन करोड़ रुपये से बदलते हुए दिखाई दे रहा है।

सिब्बल ने कहा, ‘‘यह (वीडियो) घटना अहमदाबाद में हुई। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भाजपा का करीबी है। वह भाजपा का सदस्य हो सकता है। वह अन्य लोगों के साथ मिलकर (2016 में आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद) 31 दिसंबर 2016 के बाद बिना हिसाब वाले हजारों करोड़ों रुपयों के नोट बदलने का गिरोह चला रहा था।’’ कांग्रेसी नेता ने दावा किया, ‘‘नोट बदलने की प्रक्रिया में नेता, बैंक अधिकारी, दलाल तथा अन्य शामिल होंगे। नोट बदलने में शामिल लोगों ने 40 प्रतिशत तक दलाली कमाई।’’

उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करने वाले को कांग्रेस पार्टी एक लाख रुपये का नकद इनाम देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को वीडियो की जांच की चिंता तक नहीं है। इस वीडियो को सबसे पहले 26 मार्च को संवाददाता सम्मेलन में जारी किया गया था। उस समय, पलटवार करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि कांग्रेस असल मुद्दों से भटक गई है और इसलिए वह ‘‘फर्जीवाड़े’’ के भरोसे है।