Loksabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मित्र बता चुके हैं। चुनावी माहौल के बीच शनिवार (चार मई, 2019) को उन्होंने पहली बार ट्रंप से मुलाकात के बारे में बताया। ‘इंडिया टीवी’ के रजत शर्मा को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने व्हाइट हाउस दौरे की पूरी कहानी सुनाई। पीएम ने कहा, ”मैं पहली बार जब ट्रंप से मिला था, हमने तब व्हाइट हाउस में नौ घंटे बिताए थे। शायद वह दुर्लभ मौका था, क्योंकि सामान्यतः ऐसी बैठकें एक घंटे से अधिक लंबी नहीं होती हैं। वह (ट्रंप) मुझे व्हाइट हाउस के आजोयित दौरे पर लेकर गए थे। मैं उससे पहले भी वहां जा चुका था उनसे पिछले यूएस राष्ट्रपति से मिल चुका था।”
बकौल पीएम, “ट्रंप ने मुझे अब्राहम लिंकन का कमरा खासतौर पर दिखाया था। मैं बेहद प्रभावित रह गया था। वह अपने साथ कोई भी नोट (कागज या दस्तावेज) नहीं लिए थे। उन्होंने मुझे वह मेज भी दिखाई, जहां करार पर हस्ताक्षर किए जाते हैं। वह दिन और समय के साथ मुझे ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में बता रहे थे, वह भी किसी नोट्स की मदद के बगैर। मैं उनकी इस चीज से खासा प्रभावित था।”
उनके मुताबिक, “वह मुझे इसके अलावा अपने कमरे भी दिखाने ले गए। हम वहां काफी देर तक ठहरे। उन्होंने उस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों को भी बुला लिया था। बाद में उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आई थी और उनके दामाद (जरेद कुशनर) भी हाल ही में भारत आए थे। ऐसे में उनके साथ मेरा परिवार जैसा रिश्ता बन गया।”
पीएम ने आगे बताया, “मोदी को इस बात का श्रेय नहीं जाता है, बल्कि इस बात का असल श्रेय 125 करोड़ भारतवासियों को जाता है। पहले हमारे यहां ऐसे पीएम थे, जो कि किसी एक परिवार को प्रोजेक्ट (दर्शाना) करते थे। मेरी दादी, मेरी मां वगैरह-वगैरह। पर मैं केवल भारत की पांच हजार साल पुरानी सभ्यता, संस्कृति, योग, आयुर्वेद और वास्तुकला के बारे में बात करता हूं। मैं सिर्फ भारत को प्रोजेक्ट करना चाहता हूं, जबकि खुद को इस सबके पीछे रखता हूं।”