Loksabha Elections 2019: मशहूर बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर ने कहा है कि उन्होंने सच बोलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखा है। सोशल मीडिया पर उनकी इसी बात पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश और कमेंट कर कहा कि हम यह बात मान लेते, पर आपकी आखिरी बात पर हंसी आती है। पीएम और सच्चाई का दूर-दूर तक नाता नहीं है। वहीं, एक अन्य शख्स ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पीएम सच भी बोलते हैं!

हुआ यूं कि चंडीगढ़ में मंगलवार (सात मई, 2019) को खेर ने ‘एएनआई’ से कहा, “मैं 515 फिल्में कर चुका हूं। पर उनमें से सभी हिट नहीं हुईं। जिस अखबार ने यह छापा (कम भीड़ के चलते उनकी रैली रद्द हो गई), मुझे उम्मीद है कि यह बात आज की रैली भी दर्शाएगी, तभी मैं उनकी निष्पक्षता को स्वीकार करूंगा। यह सच बोलना हमने मोदी जी से सीखा है।”

न्यूज एजेंसी ने इसके बाद खेर की इन्हीं बातों के साथ न्यूज अपडेट के तौर पर ट्वीट किया, जिस पर लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने खेर की बातों पर हैरानी जताते हुए उनकी खिंचाई की, जब किसी ने उनके दावे पर कहा कि खेर ने अगर आखिरी वाली लाइन सबसे पहले कही होती तो शायद हम यह ट्वीट भी न पढ़ते। देखें और लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट्स किएः

दरअसल, पीएम मोदी का आलोचना करने वाला धड़ा अक्सर उन पर झूठे वादे करने का आरोप लगाता रहा है। वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और उसके अध्यक्ष से लेकर नेता भी पीएम के ‘फेंकू’ और झूठे होने को लेकर लंबे समय से मुद्दा बनाते रहे हैं।

ताजा मामले में मोदी समर्थक अनुपम ने जब पीएम से सच बोलने की बात का जिक्र छेड़ा तो लोगों ने न केवल उनकी मौज ली, बल्कि पीएम मोदी के झूठे होने का दावा किया। बता दें कि बॉलीवुड कलाकार की पत्नी किरण खेर बीजेपी के टिकट से चंडीगढ़ से आम चुनाव लड़ रही हैं।