Loksabha Election Result Bihar RJD Defeat: लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में महागठबंधन (राजद-हम-वीआईपी-रालोसपा) को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। सभी दल मिलकर मात्र एक सीट (किशनगंज- कांग्रेस) जीतने में कामयाब हो सके। सबसे बुरा हाल लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद का हुआ है। पार्टी की स्थापना के बाद यह पहली बार है जब राजद से एक भी उम्मीदवार संसद नहीं पहुंच पाए। इसके पीछे की वजह को कुछ लालू यादव की अनुपस्थिति बता रहे हैं तो कुछ तेजस्वी यादव की अपरिपक्वता। वहीं, कुछ इसके पीछे की वजह पारिवारिक झगड़े को भी बता रहे हैं। जब इस बाबत पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने ठेठ अंदाज में कहा, “काहे ले बच्चा क्लास का सवाल उठाते हैं?”
एबीपी न्यूज से हार की वजह पर बात करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, “देश भर में हार हो गई है। सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हर जगह हार हुई है। सिर्फ यहां के बारे में पूछना कि यहां क्यों हार हुई है? कहीं भूल-चूक से कोई एक प्रत्याशी (भाजपा विरोधी) सीट निकाल लिया। लोग नरेंद्र मोदी के झांसा में आ गए। सवर्ण आरक्षण का खामियाजा तो थोड़ा भुगतना पड़ा। लेकिन सिर्फ सवर्ण ही नहीं, अवर्ण भी हमसे दूर चले गए। सिर्फ अवर्ण ही हमारे साथ रह जाते तो चुनाव जीत जाते।”
हार के बाद तेजस्वी यादव की परिपक्वता पर सवाल पूछने पर रघुवंश प्रसाद ने कहा, “सब जगह हार हो गई। सिर्फ एक को कोसना कहां तक सही है। सब लोग जुटेंगे। समीक्षा होगी। सब की हार है। हमारी भी हार है।” लालू यादव की अनुपस्थिति के सवाल पर राजद नेता ने कहा, “लालू यादव को जेल में रखना सरकार की योजना थी। कोर्ट का बात हम नहीं जानते हैं। वहां तो सरकार का ही सीबीआई और वकील रहता है। कोर्ट में क्या जजमेंट होता है, ये सब बच्चा क्लास का सवाल क्यों उठाते हैं? किसी को लोवर कोर्ट से फांसी मिलता है तो हाई कोर्ट छोड़ देता है। लालू यादव के जेल में रहने से मैनेजमेंट में कमी रह गई। वो बाहर रहते तो लोगों का मनोबल बढ़ा रहता है।”