मुरादाबाद लोकसभा सीट सपा की रुचि वीरा आगे चल रही हैं। यहां इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। थोड़ी देर में परिणाम आपके सामने होंगे। मुरादाबाद लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीट है और यहां पर 40 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। इस सीट पर चुनाव पूर्व भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के रुचि वीरा से था। तो वहीं बसपा ने इरफान सैफी को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि अब सर्वेश सिंह की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में अगर रुचि वीरा चुनाव जीतती हैं तो वह सांसद बन जाएंगी लेकिन अगर सर्वेश सिंह जीतते हैं तो फिर उपचुनाव कराया जाएगा।

बीजेपी- 531601

सपा- 637363

क्रम संंख्यामुरादाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1भाजपासर्वेश सिंह (निधन हो गया)
2सपारुचि वीरा
3बसपाइरफ़ान सैफी

2019 में सपा ने हासिल की थी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था और पूरे देश में बीजेपी की लहर चल रही थी। इस लहर में समाजवादी पार्टी के एसटी हसन ने मुरादाबाद से जीत हासिल की थी। सपा के एसटी हसन को 6,49,538 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह को 5,51,416 वोट मिले थे। इस सीट पर कांग्रेस ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को उतारा था, जिन्हें 59,158 मिले थे और उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी। इस प्रकार से बीजेपी को 98,122 वोटों से जीत मिल गई थी।

क्रम संख्यामुरादाबाद लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीसर्वेश सिंह5,51,416हार
2सपाएसटी हसन649,538जीत
3कांग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी59,158हार

2014 में बीजेपी ने मारी थी बाजी

वहीं अगर हम बात करें 2014 के लोकसभा चुनाव की, तो इस चुनाव में मुरादाबाद से बीजेपी को जीत मिली थी। भाजपा ने सर्वेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था और उन्हें 4,85,024 वोट मिले थे। सपा के उम्मीदवार एसटी हसन थे, जिन्हें 3,97,720 वोट मिले थे। बसपा ने हाजी मोहम्मद याकूब को उम्मीदवार बनाया था, उन्हें 1,60,945 वोट मिले थे। इस तरह से बीजेपी को 87,504 वोटों से जीत हासिल हुई थी।

क्रम संख्यामुरादाबाद लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीसर्वेश सिंह4,85,024जीत
2सपाएसटी हसन3,97,720हार
3बसपा हाजी मोहम्मद याकूब1,60,945हार