Bijnor Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार पूरा देश कर रहा है। मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। 2014 में इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने यहां से जीत हासिल की। इस बार बिजनौर में सपा और आरएलडी के बीच दिलचस्प मुकाबला है।

राष्ट्रीय लोक दल- चंदन चौहान- 40,44930-जीते

सपा- समाजवादी पार्टी- 36,6985-हारे

ECI India Lok Sabha Election Result 2024 live

जानिए कौन किस पार्टी से उम्मीदवार

आरएलडी और बीजेपी के बीच गठबंधन है और गठबंधन के तहत यह सीट आरएलडी के पास है। आरएलडी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने दीपक सैनी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बसपा ने चौधरी विजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट हमेशा चर्चा में रही है और यहां से मायावती भी सांसद निर्वाचित हो चुकी हैं। बिजनौर लोकसभा सीट पर 35 फ़ीसदी से अधिक मुसलमान वोटर भी है।

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE

क्रम संंख्याबिजनौर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1आरएलडीचंदन चौहान
2सपादीपक सैनी
3बसपाविजेंद्र सिंह

बिजनौर लोकसभा सीट से 2019 में बसपा ने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। बसपा और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन था। बीएसपी ने सीट से मलूक नागर को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 5,56,556 वोट हासिल किया था। वहीं भाजपा के कुंवर भारतेंद्र सिंह ने 4,86,362 वोट प्राप्त किया था। इस प्रकार से बसपा को 69,941 वोटों से जीत मिली थी।

क्रम संख्याबिजनौर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीभारतेंद्र सिंह 4,86,362हार
3बसपामलूक नागर556,556जीत

जानिए क्या था 2014 लोकसभा चुनाव का परिणाम

अगर हम बात 2014 के लोकसभा चुनाव की करें तो बिजनौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने कुंवर भारतेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया था तो वहीं समाजवादी पार्टी ने शाहनवाज राणा जबकि बसपा ने मलूक नागर को उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर बीजेपी को 2,05,774 वोटों से जीत हासिल हुई थी। बीजेपी को 4,86,913 वोट मिले थे तो वहीं समाजवादी पार्टी को 2,81,139 जबकि बसपा को 2,30,124 वोट मिले थे।

क्रम संख्याबिजनौर लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीभारतेंद्र सिंह 4,86,913जीत
2सपाशाहनवाज राणा2,81,139हार
3बसपामलूक नागर2,30,124हार