Election Results 2019: लोकसभा चुनाव परिणामों से गदगद बाबा रामदेव ने कहा कि 23 मई को ‘मोदी दिवस’ के रूप में मनाया जाए। दरअसल, वर्ष 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एडीए ने प्रचंड बहुमत पाया है। एनडीए को कुल 353 सीटें मिली है। वहीं, भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। सरकार बनाने के लिए सिर्फ 272 सीटों की जरूरत होती है और इससे कहीं ज्यादा अकेले भाजपा के पास है। पूरे देश में एनडीए और भाजपा समर्थक इस ऐतिहासिक जीत की सफलता का जश्न मना रहे हैं। कहीं समर्थक मुफ्त में चाय पिला रहे हैं तो कहीं मुफ्त में ऑटो की सवारी कर रहे हैं।
बाबा रामदेव ने कहा, “23 मई, भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक गौरवशाली दिन बना है। प्रचंड बहुमत से देश के लोगों ने मोदी जी सरकार बनाई है। 50 प्रतिशत से भी अधिक वोट कर मोदी जी, एनडीए और भाजपा के प्रति लोगों ने विश्वास जताया है। यह भारतीय राजनीति की एक अभूतपूर्व घटना है। यह 23 मई भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक रूप से याद किया जाए। इसलिए मैं चाहता हूं कि 23 मई को ‘मोदी दिवस’ या ‘लोक कल्याण दिवस’ के रूप में याद किया जाना चाहिए।” योग गुरु के इस बयान पर एक नई बहस शुरू हो गई है।
इससे एक दिन पहले बाबा रामदेव ने पूरे देश में शराबबंदी और गौ-हत्या पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही तीन बच्चे पैदा करने पर वोट देने और चुनाव लड़ने से रोक तथा सरकारी सुविधाओं का लाभ न देने की वकालत की। योग गुरु ने कहा कि तीन बच्चे पैदा करने के लिए रोक लगाने से ही भारत की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। जिस तरह से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है, यदि उसके लिए देश तैयार नहीं है। किसी भी स्थिति में भारत की जनसंख्या 150 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह तभी हो सकता है, जब कड़े कानून बनाए जाएं।