Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान नेता अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं और उनके बयानों पर तंज भी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘आलू की फैक्ट्री’ पर तंज किया है। हेमा ने कहा, “हमारी सरकार बहुत सारी जगह में फैक्ट्री लगा चुकी है। बहुत सारा आलू का बन रहा है, चिप्स वगैरह। सभी कुछ बन रहा है। यहां तक की निर्यात भी हो रहा है।” बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यह कहते सुने जा रहे थे कि एक तरफ से मशीन में आलू जाएगा और दूसरी ओर से सोना निकलेगा।

बता दें कि मथुरा से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद हेमा मालिनी ने ऐलान किया है है कि वे अगली बार स्वयं चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी तथा खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा आखिरी चुनाव है। मैं इसके बाद कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी और इसकी जगह संगठन में रहकर जनता की भलाई के कार्य करना चाहूंगी। बरसों से मेरा सपना था कि मैं मथुरा के लिए कुछ कर सकूं। इसलिए, पिछले पांच वर्षों में काफी-कुछ करने की कोशिश की। लेकिन, अभी बहुत कुछ करना रह गया है। उम्मीद करती हूं कि यहां की जनता मुझे वह सब भी करने का मौका देगी। मैं इस नगरी को कृष्ण काल के समान ही भव्य एवं दिव्य नगरी बनाना चाहती हूं।”


उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी ने 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में तत्कालीन सांसद जयंत चैधरी को तीन लाख 30 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त देकर यह सीट राष्ट्रीय लोकदल से हासिल की थी। इसके बार उनके खिलाफ यहां से कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। सपा-बसपा के गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

अरबपति हैं भाजपा सांसद हेमामालिनी: फिल्म कलाकार एवं वर्तमान सांसद हेमामालिनी एक अरबपति हैं। बीते पांच वर्षों में उनकी कुल सम्पत्ति की कीमत में 34 करोड़ 46 लाख रूपये का इजाफा हुआ है। जबकि, उनके पति धर्मेंद्र सिंह देओल की सम्पत्ति में केवल 12 करोड़ 30 लाख रूपये की ही वृद्धि हुई है। पति-पत्नी ने बीते पांच वर्षों में आयकर विभाग में दाखिल की गईं विवरणियों के अनुसार 10-10 करोड़ रूपये कमाए हैं। (भाषा इनपुट के साथ)