लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की तरफ से 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी की तरफ से कई राज्यों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

बीजेपी की तरफ से पहली सूचि में 28 महिलाओं को मौका दिया गया है, 47 नौजवनों को रखा है, 27 अनुसूजित जनजाति से प्रत्याशी उतारे हैं और 18 आदिवासी समाज के नेताओं को भी मौका दिया गया है। इस बारे में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “… 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट्स पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में है।

दिल्ली से बीजेपी ने पांच प्रत्याशियों का ऐलान किया है। लिस्ट में चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नॉर्थ ईस्ट से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बासुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को मौका दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर बीजेपी ने सिर्फ चार नए चेहरों पर दांव चला है, बाकी सभी पुराने चेहरों को ही फिर रिपीट किया गया है। हेमा मालिनी को फिर मथुरा से मौका दिया गया है, लखनऊ से राजनाथ सिंह मैदान में होंगे, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा को मौका दिया गया है, अमेठी से फिर स्मृति ईरानी चुनाव लड़ने जा रही हैं। बड़ी बात ये है कि यूपी के खीरी से पार्टी ने एक बार फिर अजय कुमार टेनी को मौका दे दिया है।

मध्य प्रदेश की भी कई सीटों पर पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा गया है, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मौका दिया गया है। खरगोन से गजेंद्र पटेल, खनवा से न्यारेश्वर पाटेल को भी उतार दिया गया है।