Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमला किये जाने से दोनों दल ऐसे बौखला उठे हैं, मानो उनके कार्यालयों पर हमला हुआ हो ।मौर्य ने झांसाी में एक चुनावी जनसभा में कहा, ”हमारी वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने से दोनो दल (सपा—बसपा) ऐसे बौखला उठे हैं, मानो उनके कार्यालयों पर हमला हुआ हो।”

महागठबंधन पर उन्होंने कहा, ”अब सपा-बसपा का यह ठगबंधन लोगों को समझ में आ गया है।” भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए मौर्य ने एक जनसभा में कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी की देश के प्रधानमंत्री की दूसरी पारी के लिए उत्तर प्रदेश पर बड़ी जिम्मेदारी है और हमारे भाजपा के कर्मठ लोग यह बखूबी समझते हैं। मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन दोनों को अब समझ में आने लगा है कि यदि मंदिर मंदिर नहीं गए तो सैफई और इटली वापस जाना पड़ेगा।

वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा महागठबंधन से घबरा गयी है और उसके नेताओं को रात भर नींद नहीं आती है। हाथरस (सुरक्षित) लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन के पक्ष में प्रचार करने आये अखिलेश ने तहसील सिकंदराराऊ के रामलीला मैदान में जनसभा की।

उन्होंने कहा, ”भाजपा महागठबंधन से घबरा गई है । भाजपा के नेताओं को रात रात भर नींद नहीं आती है। महागठबंधन में महामिलावट नहीं है। महागठबंधन महा परिवर्तन की आवाज दे रहा है।” सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा के कार्यकाल में सिर्फ वायदे हुए हैं । एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। किसानों को धोखा दिया गया कि उनके खातों मे रुपये आयंगे लेकिन आज तक नहीं आये। बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को केन्द्र के पांच साल का नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में दो साल के कार्यकाल को मिलाकर सात साल का हिसाब देना पड़ेगा।’’