पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान आसनसोल में हिंसक घटनाएं हुई। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जब इन घटनाओं पर टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन से सवाल पूछे गए तो वह इतना भड़क गई कि वह बीच में इंटरव्यू छोड़कर चली गईं। वह यही नहीं रुकी और लाइव शो में ही एंकर पर केस तक करने की धमकी तक दे दी।

दरअसल टीवी9 भारतवर्ष के डेली शो में मुनमुन सेन से जब शो के एंकर अजीत अंजुम ने सवाल पूछा कि ‘आपकी पार्टी पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वह गुंडागर्दी करते हैं, हथियार रखते हैं और बॉम्बिंग करते हैं…उन्होंने आज सुबह (मतदान के दौरान) भी यह किया। तो आपको लगता नहीं कि यह गलत हो रहा है? क्योंकि राज्य में आपकी सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं।

एंकर के इस सवाल को सुनते ही मुनमुन सेन भड़क उठीं। और जवाब देते हुए कहा ‘मैंने कुछ नहीं किया…मैं आप पर केस दर्ज करूंगी। मैं आप पर मानहानि का केस करूंगी। आपने किया है क्यों बोला? आप यह क्या बकवास कर रहे हैं।’ इसके बाद मुनमुन सेन ने अपना माइक उतार दिया। और फिर कहा मैं ये इंटरव्यू क्यों करूं। वह किस तरह के सवाल पूछ रहे हैं। वह एक जाने-माने पत्रकार हैं और इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान शो के एंकर लगातार यह कहते रहे कि मैंने ये सब आपके लिए नहीं बल्कि आपकी पार्टी के लिए कहा।

इसके बाद शो के एंकर ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल से इस बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए मुनमुन सेन को गुस्सैल करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया ‘इतना गुस्सा है मैडम में? सवाल सीधा था, जवाब भी सीधा हो सकता था लेकिन मुनमुन सेन तो पहले ही सवाल में उखड़ गईं। उनको ठंढा करने के लिए चार-पांच हल्के सवाल भी किए लेकिन जैसे ही टीएमसी की गुंडागर्दी पर आया बस माइक उतारा और लगीं केस करने की धमकी देने।’

दरअसल, बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान पहले कुछ घंटों में हिंसा के चलते बाधित हुआ। भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई। राज्य में चौथे चरण में आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ। वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के अनुसार, बीरभूम सीट के नानूर, रामपुरहाट, नलहाटी और सिउरी इलाकों में प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

इससे पहले मुनमुन सेन ने हिंसा की घटनाओं पर कहा था कि थोड़ा तो होगा ही, हर जगह होता है। उन्होंने कहा, ‘अभी तक मैं अपने वरिष्ठ नेताओं से से नहीं मिली हूं और जब हम एक साथ बैठेंगे तब जानेंगे कि कहां और क्यों हिंसा की घटना हुई। थोड़ा तो होगा ही, हर जगह होता है। पहले की तुलना में काफी कम हिंसा हुई है।’

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019