बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सनी देओल की कार का सोमवार (13 मई 2019) का एक्सीडेंट हो गया। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सीडेंट पंजाब के धारीवाल के नजदीक हुआ। सनी देओल का काफिला चुनाव प्रचार के लिए जा रहा था। उन्हें किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंची।

रेंज रोवर गाड़ी में सवार देओल की गाड़ी का टायर फटने से यह एक्सीडेंट हुआ। टायर फटने बाद उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। उनकी कार को क्षति पहुंची लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल होते ही उन्हें गुरदासपुर से टिकट दे दिया गया। वह पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ दूसरे इलाकों में भी जमकर कैंपेन कर रहे हैं।

मालूम हो कि पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को सावतें चरण के तहत मतदान किया जाएगा। ऐले में सभी दलों के उम्मीदवार पंजाब में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। पंजाब में बीजेपी एकबार फिर अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।