Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए और भाजपा को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है। एनडीए 350 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, भाजपा अकेले 302 सीट जीत चुकी है और एक सीट पर बढ़त है। कश्मीर से लेकर बंगाल तक भगवा पार्टी ने अपना परचम लहराया। पश्चिम बंगाल में भाजपा ने ममता बनर्जी के गढ़ को ध्वस्त करते हुए 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि, पिछले चुनाव में महज 2 सीटें जीती थी। वहीं, तमाम कोशिशों के बावजूद ममता बनर्जी भाजपा को रोकने और अपने प्रदर्शन को दोहराने में असफल रही।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
वोट प्रतिशत की भी बात करें तो टीएमसी को जहां 43.3 प्रतिशत वोट मिले, वहीं भाजपा को मात्र 3 प्रतिशत कम 40.3 प्रतिशत वोट मिले। अपने राज्य में भाजपा की बढ़ती और पार्टी को हुए नुकसान के बाद ममता बनर्जी डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं। उन्होंने शनिवार को सभी जिलाध्यक्षों को अपने आवास पर आयोजित बैठक में बुलाया है। इसके बाद वे अपने सभी लोकसभा उम्मीदवारों से मुलाकात कर सकती हैं। इसमें सभी हारे और जीते दोनों उम्मीदवारों को बुलाया गया है। साथ ही मंत्रियों, सभी विधायकों व अन्य नेताओं के साथ भी चर्चा कर हार की वजह की तलाश की जाएगी। मौजूदा हालात से किस तरह से निपटना है, इस पर भी बात होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन में फेर-बदल भी किया जा सकता है।
ममता बनर्जी के चिंता की वजह ये है कि राज्य में 2 साल बाद विधानसभा चुनाव है। पिछले करीब 2 साल से भाजपा पश्चिम बंगाल में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही थी और लोकसभा चुनाव में आखिरकार वह अपने मकसद में कामयाब होती नजर आयी। सीट से लेकर वोट प्रतिशत तक अब भाजपा टीएमसी से ज्यादा पीछे नहीं है। ऐसे में ममता बनर्जी की चिंता लाजिमी है।
अपने गढ़ में भी हारी टीएमसी: लोकसभा चुनाव में टीएमसी को अपने गढ़ में भी पराजय का सामना करना पड़ा। हुगली सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी के रत्ना डे को शिकस्त दी। हुगली को इस वजह से ममता का गढ़ माना जाता रहा है क्योंकि उन्होंने यहीं से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था और चर्चा में आयी थी। इसी के साथ बांकुरा में भी भाजपा उम्मीदवार सुभाष सरकार ने टीएमसी के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के पूर्व मेयर रहे सुब्रह मुखर्जी को शिकस्त दी।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list

