Loksabha Election 2019: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 13 फरवरी को इस्तीफा दिया था लेकिन अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। राजभर के इस्तीफा देने के पीछे की वजह भी सामने आई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजभर ने कहा ’13 अप्रैल की राज को मैंने अपना इस्तीफा दे दिया था। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने (बीजेपी) मुझसे उनके चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए कहा था। लेकिन मैंने कहा हम अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुए। जिसके बाद उन्होंने मेरा इस्तीफा भी स्वीकार नहीं किया। मैंने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है।
प्रकाश राजभर ने बीत माह बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि राजभर काफी समय से बीजेपी के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से अलग होने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं बीजेपी का नेता नहीं हूं। हमारी अलग पार्टी है। पूर्वांचल में हमारी ताकत को देखते हुए बीजेपी ने हमें अपने साथ मिलाया था। हम किसी की कृपा से नहीं, बल्कि अपनी लड़ाई लड़कर मंत्री बने हैं। इसी वजह से हम सच बोलते हैं। जनता के हितों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरी वैचारिक लड़ाई चल रही है।’’