Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिए। कुछ दिनों पहले उनके द्वारा एक टीवी चैनल को दिया गया इंटरव्यू काफी चर्चा में है। वजह ये है कि इस इंटरव्यू में ‘आप क्या खाते हैं? आप खाना बनाना जानते हैं? आप कितनी बार खाते हैं? आपको क्या शौक है?’ जैसे सवाल पूछे गए। इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। फेसबुक से लेकर टि्वटर पर इसे शेयर किया जा रहा है। @SusuSwamy नाम से बने एक फेसबुक पेज पर इंटरव्यू के वीडियो को यूजर ने शेयर किया और कहा, ‘मोदी जी रोटी बेलना भी जानते हैं, जरा देखिए तो सही!’

वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार ने मोदी से पूछा, “हमने तो अक्षय कुमार के साथ आपके इंटरव्यू में ये तो समझ लिया कि आपको आम खाना पसंद है, लेकिन दिन भर जब आप इतना काम करते हैं, व्यस्त दिनचर्या होती है, आप क्या खाना पसंद करते हैं? आप कितनी बार खाते हैं?” इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं ऐसे ही खाता हूं।” पत्रकार ने पूछा, “मोदी जी को कौन सी मिठाई पसंद है?” मोदी ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है। कुछ भी आ जाए। समय पर आ जाए। बस यही है।” पत्रकार ने पूछा, “कैलोरी की भी परवाह करते हैं?” मोदी ने कहा, “मैं इसमें दिमाग नहीं खपाता हूं। मैं इतनी मेहनत करता हूं। कैलोरी के हिसाब से चलूंगा तो कहां सामंजस्य बैठता है।”

पत्रकार ने पूछा, “मुझे जहां तक याद है, खिचड़ी आपको काफी ज्यादा पसंद है। आप खिचड़ी खाते रहते हैं।” इस पर नरेंद्र मोदी ने कहा, “खाना बनाना पसंद करते हैं, तो खिचड़ी पकाना जरा ज्यादा पसंद करते हैं।” खाना बनाने के सवाल पर मोदी ने कहा, “सबकुछ बनाना जानता हूं। रोटी बनाना भी जानता हूं। रोटी बेल भी लेता हूं।” ‘खाना बनाना कैसे सीखा’ के सवाल पर मोदी ने कहा, “जिंदगी ऐसे ही बीती है। हालांकि, अभी पांच साल में ऐसा नहीं कर पाया। खाना बनाना मेरा कोई शौक नहीं है। मैं ये कर लेता हूं।”

पत्रकार ने कहा, “फोटोग्राफी आपका शौक है। सेल्फी आपने पोपुलर कर दिया। वाइड लाइफ फोटोग्राफी करते हुए कई तस्वीर आपकी सामने आयी है।” इस पर मोदी ने कहा, “हां, एक बार मैं खुद की फोटो शूट करने लग गया था।” इसके बाद पत्रकार ने पीएम मोदी के ड्रेस पर सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “न मुझे किसी फैबरिक का नाम मालूम है और न हीं मुझे इसका कोई ज्ञान है। कुछ पता नहीं है। ऐसे ही पड़ा हुआ रहता है, पहन कर निकल लेता हूं। लोगों के लिए वह फैशन बन गया है, यह मेरे लिए भी आश्चर्य है। ‘मोदी जैकेट’ भी मैंने नहीं बनाया। ये तो लोग ब्रांड बनाते हैं। मैं पहनता हूं अलग हूं। मेरी विशेषता शायद ये रही ‘हाफ बाजू वाला कुर्ता’, जो कोई यदि इसको मेरे साथ जोड़े तो। वह भी बड़ा आसान था। मैं अपने कपड़े खुद धोता था। मुझे लगा इतना ज्यादा क्यों धोऊं।”

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019