Loksabha election 2019: बिहार के बेगूसराय से भाकपा के उम्मीदवार और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि कन्हैया कुमार लोगों के दिल में कितनी जगह बना पाए हैं यह 23 मई को पता चलेगा। एक टीवी चैनल से बातचीत में जावेद अख्तर ने कन्हैया के समर्थन में प्रचार करने के पीछे वजह भी बताई।

उन्होंने कहा कि ‘जितनी बुराई कन्हैया कुमार की होती है उतनी और किसी की नहीं होती, आखिर उनमें कुछ तो बात है जो मैं पहली बार किसी के लिए वोट मांगने आया हूं। कन्हैया कुमार प्रगतिशीत हैं और मैं उनकी विचारधारा से परिचित हूं। वह एक प्रगतिशील नौजवान हैं। वह एक सच्चे देश प्रेमी हैं। जो लोग बीजेपी के खिलाफ बोलते है उन्हें देशद्रोही कहा जाता है।’

मशहूर गीतकार ने आगे कहा ‘बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो मोदी के साथ नहीं है वह पाकिस्तान चला जाए। तो इसका मतलब 2014 के लोकसभा चुनाव में 69 फीसदी लोगों ने मोदी को वोट नहीं दिया था तो क्या उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए। सच तो यह है कि मोदी सरकार आने के बाद मैंने कभी हिंदुस्तान के लोगों के इतने डरे हुए चेहरे नहीं देखें। मैंने इससे पहले इतने डरे हुए लोग तब देखें थे जब देश में इमरजेंसी लागू की गई थी।’

गौरतलब है कि बेगूसराय सीट पर इस बार मुकाबला बेहद ही कड़ा माना जा रहा है। भाजपा के गिरिराज और कन्हैया कुमार के आमने-सामने होने से भूमिहर मतदाताओं के वोट बिखरने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं राजद की तरफ से तनवीर हसन मैदान में हैं जो कि भाजपा विरोधी वोटों को अपने पक्ष में कर सकते हैं। ऐसे में इस सीट पर तीनों उम्मीदवारों की पकड़ बेहद मजबूत मानी जा रही है।