Loksabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणासी से चुनाव लड़ने जा रहे तेलंगाना के 24 किसानों का पर्चा चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। आयोग ने एक किसान का पर्चा स्वीकार कर लिया है। आयोग ने जिस एकमात्र किसान उम्मीदवार का पर्चा स्वीकार किया है उनका नाम इस्तारी सुन्नम नरसईया है।

बता दें कि मोदी के खिलाफ 119 किसानों ने पर्चा दाखिल किया था जिसमें से 89 किसानों के पर्चे पहले ही रद्द कर दिए गए थे। बाकी बचे 25 उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों के पर्चे भी गुरुवार (2 अप्रैल 2019) को रद्द कर दिए गए। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग के वाराणसी में मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने दी।

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट से 177 किसानों ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के खिलाफ विरोध स्वरूप चुनाव लड़ा था। इन सभी की मांग थी कि निजामाबाद में हल्दी और लाल ज्वार के उत्पादन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और एक हल्दी बोर्ड की स्थापना की जाए। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नामांकन के बाद इस सीट पर मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। आयोग को बूथों पर अतिरिक्त ईवीएम मशीन लगवानी पड़ी और साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

मालूम हो कि वाराणासी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में भी चुनाव लड़े थे और उन्होंने बड़े अंतर से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था। इस सीट पर अब सातवें चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह 2014 में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। गौरतलब है कि अबतक चार चरणों के लिए मतदान किया जा चुका है। चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019