Lok Sabha Election 2019: मथुरा से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी के लिए रविवार को उनके पति व अभिनेता धर्मेंद्र ने यहां जमकर प्रचार किया और कई जनसभओं में उनके लिये फिल्म शोले के ‘वीरू’ के अंदाज में वोट मांगे। धर्मेंद्र ने अपने पुराने अंदाज में मतदाताओं से हेमामालिनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने जाट बहुल आबादी वाले इलाकों में तीन सभाएं संबोधित कीं।

इस दौरान जब एक पत्रकार ने धमेंद्र से पूछा, “मुंबई से आप यहां वोट मांगने आए हैं। किस ढ़ंग से कैंपेन करेंगे? क्या मुद्दे रहने वाले हैं?” इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे इंडस्ट्री में 60 साल के करीब हो गए हैं। मेरे अंदर का एक किसान जिंदा है, जो मुझे गाइड करता है। मेरे अंदर उत्साह भरता है। जब वो कहता है कि चल उठ धमेंद्र, अब तेरा जाना जरूरी है तो धमेंद्र चल उठता है। वही मुझे गाइड करता है। यही मुहब्बत, प्यार किसान पा रहा है।

उन्होंने कहा, “भारत की आवाम के मंच पर आया हूं। वो मुझे सुनेंगे और समझेंगे। जहां लगता है कि मुझे कोई सुनेगा नहीं, समझेगा नहीं, वहां मैं नहीं जाता है। यहां मुझे यकीन है कि लोग समझेंगे भी और सुनेंगे भी। ये मेरे अपने लोग हैं।” ‘हेमा जी एक बार फिर सांसद बनेंगी? क्या चुनौतियां हैं उनके सामने?’ के जवाब में धमेंद्र ने कहा, “बनेंगी क्या? बन गई हैं मानिए। चैलेंज-वैलेंज मैं नहीं जानता। आपने मेरे हाथ में गणित का पर्चा क्यों दे दिया। मैं तो मैथ में काफी कमजोर था। अच्छा ही होगा। जब भावना अच्छी हो तो उसका (उपरवाले) का साथ होता है। वो काम हो जाता है। नेक भावना से आए हैं। काम सफल होगा।”

धमेंद्र ने प्रचार की शुरुआत गोवर्धन क्षेत्र में खूंटैल (जाटों की एक उपजाति) पट्टी के कस्बे सौंख से की। उन्होंने फिल्म शोले के वीरू के अंदाज में हेमामालिनी के लिए जनता से वोट मांगे। जनसभा को संबोधित करते धर्मेंद्र ने कई फिल्मी डायलॉग भी बोले, जिन पर जनता ने जमकर तालियां बजाईं। मंच पर धर्मेंद के साथ भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

सौंख कस्बे के गढ़वाल स्टेडियम की चुनावी सभा में अपनी सदाबहार फिल्म ‘शोले’ वाले वीरू के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘‘अरे गांव वालों, अगर आपने हेमामालिनी को अच्छे वोटों से नहीं जिताया तो इस गांव में जो टंकी है ना… मैं उस पर चढ़ जाऊंगा।’’ बस, उनका कहना था कि पंडाल में तालियां गूंज उठीं।

खुद को भी एक किसान के रूप में पेश करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वो गांव का धर्मेंद्र सिंह देओल ही था जिसने मुझे आप सब का प्यारा धर्मेंद्र बनाया। फिल्मी दुनिया में प्रसिद्ध कराया। मुझ जैसे गांव के सीधे-साधे किसान को आप सबने बहुत प्यार दिया। मैं चाहता हूं कि यही प्यार अपनी सांसद को भी दें। उन्हें भारी मतों से जिताएं।’’ (भाषा इनपुट के साथ)

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019