Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (6 मई) को हरियाणा के भिवानी में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को ‘बॉक्सर’ बताते हुए कहा कि जनता को उम्मीद थी कि वे (बॉक्सर) बेरोजगारी, किसानों की समस्या, भ्रष्टाचार इत्यादि से लड़ेंगे, लेकिन इसके बदले वे अपने कोच आडवाणी जी, अपने टीम गडकरी जी, जेटली जी के ऊपर प्रहार करने लगे। इसके बाद भीड़ में उतरे और किसानों तथा छोटे व्यापारियों पर प्रहार किया। जनता आवाक है और बॉक्सर को यह समझ में हीं नहीं आ रहा है कि लड़ना किससे है।

राहुल गांधी ने कहा, “पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने रिंग में एक बक्सा डाला डाला ‘नरेंद्र मोदी’। 56 इंच की छाती वाला बक्स रिंग में उतरा। दूसरे तरफ रिंग में खड़ा था- बेरोजगारी, किसानों की समस्या, भ्रष्टाचार। भीड़ में हिंदुस्तान की जनता, नरेंद्र मोदी जी के कोच आडवाणी जी, उनकी टीम गडकरी जी, पूरे के पूरे सब खड़े थे। देश ने कहा कि चलो भईया बॉक्सर बेरोजगारी से लड़ेगा। किसानों की समस्या को ठीक करने के लिए लड़ेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा। जनता की जेब में 15 लाख रुपये डालने के लिए लड़ेगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “बॉक्सर रिंग में आया और कोच आडवाणी जी को देखा और उनके मुंह पर एक घूसा मारा। फिर अपनी टीम के पीछे भागा। गडकरी जी, अरुण जेटली जी, एक-एक कर सबको मारा। जनता देख रही है कि अरे बॉक्सर ये क्या कर रहा है? बॉक्सर फिर रिंग से उतरा और भीड़ में घुसा। पहला काम उसने छोटे दुकानदारों को घूसा मारा- जीएसटी और नोटबंदी। जब किसानों ने कहा कि हमारा कर्ज माफ कीजिए तो बॉक्सर ने उन्हें मारा। अब जनता को यह समझ में नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है। बॉक्सर को समझ में नहीं आ रहा कि इसको रिंग में किस चीज से लड़ना है।”