Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभाओं के साथ नेता इंटरव्यू के माध्यम से भी अपनी बात जनता के सामने रख रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चैनल के पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में वन-लाइनर जवाब दिया। यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने कहा, ‘वेरी कूल राहुल।’ पत्रकार ने पूछा, “मेरा सवाल ये है कि प्रियंका गांधी ने दिल्ली के रोड शो में कहा था कि जीएसटी और नोटबंदी पर दो चरणों का चुनाव हो जाए। इसमें एक चुनाव तो हो चुका है, एक 19 मई को होना है। हमने जब यही सवाल पीएम मोदी से किया तो उन्होंने कहा था कि नोटबंदी पर चुनाव तो उत्तर प्रदेश के दौरान हो चुका। तीन-चौथाई बहुमत के साथ चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर चुनाव कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में लड़ा और सूरत में काफी प्रचार हुआ। उसके बावजूद वहां की सभी सीटों चुनाव हमनें जीती। यह चुनाव पांच साल के काम-काज पर हो रहा है।”

राहुल गांधी ने कहा, “ये जो जवाब था, प्रधानमंत्री के नोटशीट पर था। जो कागज उनके हाथ में था, उसमें यह जवाब लिखा हुआ था या नहीं लिखा हुआ था?” पत्रकार ने कहा, “नोटशीट पर तो उनकी सिर्फ कविता लिखी हुई थी।” राहुल ने कहा, “वो जो सवाल लिखे हुए थे, वो तो पूरे इंटरनेट ने देखा है।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कई सारे कमेंट कर रहे हैं। टि्वटर यूजर @Surinde15808169 ने लिखा, “मोदी को यह समझने की जरूरत है कि मीडिया का सामना करना और रैलियों को संबोधित करना दो अलग चीजें हैं। वह मीडिया का सामना करते हुए स्क्रिप्ट के बिना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकते।” @scribemanish ने लिखा, “मैं हैरान हूं कि राहुल गांधी से कड़े सवाल जैसे आप आम कैसे खाते हैं, कितने घंटे सोते हैं, इतना काम कैसे कर लेते हैं, नहीं पूछे गए।” @bainjal ने लिखा, “हमारे बिहार में इसे भींगा के मारना बोलते हैं।” @maqbool_u ने लिखा, “आंधियों जरा ठहरो, हमसे मत उलझ जाना। हम जो उठ खड़े होंगे धज्जियां उड़ा देंगे।” @manishyd1 ने लिखा, “क्या बात है राहुलजी, नहले पर दहला ठोको ताली।”

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019