Lok Sabha Election 2019: बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार (29 अप्रैल) को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने ट्वीट किया, “पटना के कदमकुंआ आवास से नामांकन के लिए निकलने के दौरान काफी संख्या में हमारे समर्थकों, दोस्तों, शुभचिंतकों का जनसैलाब गलियों में उमड़ पड़ा। उन सभी लोगों का मेरा हार्दिक आभार, जिन्होंने मेरे समर्थन में कदम रखा और हमारे रोड शो व जुलूस में शामिल हुए।” इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, “आज, मैंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन में शामिल पार्टियों के सहयोग से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे। मैं उनका आभारी हूं।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके बाद एक और ट्वीट कर अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “बिगुल बज गया है रण का, शांत नहीं बैठूंगा अब। प्रतिद्वंदी खड़ा है सामने, लेके कई हथियार, निह्सश्त्र नहीं मैं भी हूं, संग मेरे हैं जनता का प्यार।” उनके इन ट्वीट्स पर कुछ सोशल मीडिया यूजर ने विरोध में कमेंट किया तो कुछ ने उनके समर्थन में। एक ने कहा, ‘हो जाओगे खामोश।’ @Karnalakaruna ने कहा, ‘तुम्हारा हारना तय है शत्रु जी।’ @nitin0131 ने कहा, ‘हारोगे बबुआ… ओ भी बुरी तरह से।’ @PawanTo36723905 ने लिखा, ‘आएगा तो मोदी ही क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।’

@Anurag9783 ने लिखा, ‘एग्जाम खत्म होने को है और आप अभी तक रोल नंबर डाल रहे है। आपके फैल होने की पहले से ही बधाई देता हूं।’ @RKKhurana12 ने लिखा, ‘काश कि मैं जीत की शुभकामनाएं देता पर कांग्रेस का साथ हार निश्चित।’ @VinaySh87579914 ने लिखा, ‘पटना साहिब की जनता ने ठाना है शत्रु को खामोश करना है। फिर मोदी को अपना पीएम बनना है।’ @ajaymishra8319 ने लिखा, ‘शॉटगन आप अब आपका राजनीति में हमेशा के लिए खामोश होने का समय नजदीक आ गया है।’

वहीं, @DeepakydvINC ने लिखा, ‘जय हो। विजय हो।’ @sperween493 ने लिखा, ’23 मई को रविशंकर प्रसाद के तोते उड़ेंगे।’ @Karnalakaruna ने लिखा, ‘माशाल्लाह सलाम वालेकुम बहुत अच्छा काम किया आपने शत्रुघ्न जी।’