मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त पर पोलिंग बूथ के अंदर मीडिया से बात करने पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लग रहे हैं। पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील कि ‘मतदाता घर से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे और अपना वोट डालें। लोग इस दिन को छुट्टी वाला दिन मानते हैं लेकिन यह ठीक नहीं। इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें।’
यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में क्या-क्या अहम मुद्दे हैं तो उन्होंने कहा ‘ इस चुनाव में कई अहम मुद्दे हैं लेकिन मेरे ख्याल से बेरोजगारी, गिरती इकॉनमी, बिजनेस सबसे महत्वपूर्ण हैं। जो भी मुद्दे आम जनता से जुड़े हुए हैं वह इस चुनाव में अहम हैं।’बता दें कि 2014 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर बीजेपी की पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को हराया था। पूनम दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। इस बार दोनों फिर से आमने सामने हैं।
Congress’ candidate Priya Dutt stokes row, speaks to media inside the polling booth. | #May23WithTimesNow pic.twitter.com/1gh0q1W7i5
— TIMES NOW (@TimesNow) April 29, 2019
बता दें कि सोमवार (29 अप्रैल 2019) को चौथे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। 9 राज्यों की 72 सीटों पर जनता मतदान करेगी। इनमें महाराष्ट्र की कुल 17 सीटों पर मतदान होगा।
शिवसेना नेता की कार से कैश बरामद
निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार से सोमवार को 64,500 रुपये नकद जब्त किए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग के अधिकारियों ने तुंलिज क्षेत्र में सेंट्रल पार्क के पास तड़के यह छापेमारी की। इसी जगह शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र गावित का चुनाव प्रचार कार्यालय स्थित है।
यह कार्रवाई सई-विरार के महापौर रूपेश जाधव सहित बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद की गई जिन्होंने आरोप लगाया था कि मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर गावित के दफ्तर के बाहर खड़ी कार को पुलिस और निर्वाचन आयोग के कर्मियों ने जांचा और वाहन से 64,500 रुपये नकद बरामद किए।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को चुनाव प्रचार कार्यालय में शिवसेना पार्षद रविंद्र पाठक और उनके समर्थक मिले। अधिकारी ने बताया कि तुंलिज पुलिस ने प्रचार समाप्त होने के बाद भी पाठक के यहां मौजूद रहने के कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
वहीं इससे पहले चौथे चरण की वोटिंग से एक रात पहले पालघर में 1.12 लाख की शराब जब्त की गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि नालसोपोर के ग्रेसिया नगर स्थित आलमा बंगले में लाखों की अवैध शराब पड़ी है। जिसके बाद पुलिस ने रात करीब ढाई बजे बंगले पर छापेमारी की। इस दौरान एलिस डिसिल्वा (58) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
